Raksha bandhan 2022 date 11 या 12 कब मनाये राखी

Raksha bandhan 2022 date 11 या 12 कब मनाये राखी

हेल्लो दोस्तों, आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग मे, दोस्तों जैसे की आप जानते ये सावन का पावन महिना चल रहा है, ऐसे में भगवान शिव से आप सब के अच्छे के लिए मनोकामना करती हूँ, आप अपने परिवार और अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखे, आपके सारे दुःख भगवान शिव हमारे महादेव की कृपा से दूर हो, दोस्तों सावन के इस पावन महीने एक शानदार और पवित्र पर्व आता है, जो की भाई बहिन के प्यार का प्रतीक भी कहलाता है जी हाँ मै बात कर रही हूँ रक्षाबंधन पर्व की लेकिन यहाँ अभी भी ये असमंजस चल रहा है की आखिर राखी का ये पावन त्यौहार, रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार हम कब मनाये , Raksha bandhan 2022 date 11 या 12 कब मनाये राखी 

रक्षाबंधन 2022 date Raksha bandhan 2022 शुभ मुहूर्त 

हर साल की तरह राखी का त्यौहार, रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, भाई बहन के प्यार का, भाई का बहन के प्रति उसकी सुरक्षा का वायदा किया जाता है, लेकिन इस बार इस त्यौहार को लेकर काफी असमंज्स भी है, पर आप घबराये मत, आपको बता दे की इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त  की सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजकर 6 मिनट रहेगी, हालंकि इस दिन सुबह से ही भद्र काल भी शुरू हो जायेगा जो की रात 8 बजकर 51 मिनट के आस पास रहेगा, कहा जाता है की भद्र काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए, इसे काफी अशुभ माना जाता है 

इसलिए आप चाहते तो अगले दिन 12 अगस्त 2022 राखी अपने भाई को बाँध सकती है, लेकिन फिर भी आप सब से गुजारिश करूंगी आप इस तथ्य को अपने पंडित जी से जरुर मैच कर ले, क्यूंकि हम भी इस जानकारी को सही प्रमाणित नहीं कर सकते है 

हर साल बहनों को इस खास राखी के त्यौहार का इंतज़ार रहता है, राखी की ये पावन पर्व है काफी खास, इस दिन भाई अपने हाथ पर अपनी बहन से राखी बंधवाते है और उन्हें पूरी उम्र उनकी सुरक्षा करने का उनके ख्याल रखने का वचन देते है, भाई की कलाई पर बंधी राखी प्रतिक है की भाई बहन का ये अटूट प्यार हमेशा रहेगा, जब भी बहन को भाई की जरुरत पड़ेगी वो हमेशा उसके लिए आगे आकर खड़ा होगा और उसका बुरे समय कभी उसका साथ नहीं छोड़ेगा, वही बहन को भी चाहिए की हमेशा अपने भाई की सम्मान करे, और वो भी उसके बुरे समय में उसके साथ रहे 

 

तो मेरी तरफ से आप सब को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये, इस राखी के त्यौहार की, इस रक्षाबंधन के त्यौहार की पवित्रता हमेशा बना कर रखे, दोस्तों आप चाहे तो मुझे Instagram Dr Renu Arora पर फॉलो कर सकते है 

 

Apni Value Kaise Badhaye – खुद की कदर कैसे बढ़ाएं

 

Hindi Motivational Story – खुशियाँ कैसे ढूंढे

 

घर में पैसों की बरकत के लिए कीजिये ये खास उपाय

 

1 thought on “Raksha bandhan 2022 date 11 या 12 कब मनाये राखी”

Comments are closed.