Apni Value Kaise Badhaye – खुद की कदर कैसे बढ़ाएं

Apni Value Kaise Badhaye – खुद की कदर कैसे बढ़ाएं

नमस्कार दोस्तों, स्वागत करती हूं आपका इस ब्लॉग में एक बार फिर से, भगवान से यही दुआ करती हूं आप सब का भविष्य अच्छे से गुजरे, आपके जीवन मे खुशियों की बहार सदा बनी रहे, तरक्की, सुख और समृद्धि आपके पास हमेशा रहे, बात करते है आज के ब्लॉग की तो इसमें जानेंगे Apni Value Kaise Badhaye – खुद की कदर कैसे बढ़ाएं
ये दुनिया मे हर कोई चाहता है कि सोसाइटी वाले उनके नाम को जाने, उनकी कदर करे, सोसाइटी में रेस्पेक्ट पाना एक बड़ी बात है, लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, आपको आपमे अंदर और बाहर दोनों तरह के व्यवहार में बदलाव लाना पड़ता है, तो आज कुछ टिप्स है आप सब के लिए की कैसे आप अपनी वैल्यू बना सकते है, कैसे हर कोई आपकी कदर करे। आप कैसे एक अच्छे इंसान बन सकते है

10 Tips Khud Ki Value Kaise Badhaye

1. अपने व्यवहार को बढ़िया रखे
देखिए अगर आप भी चाहते है कि आपका इस सोसाइटी में रुतबा रहे, हर कोई आपकी वैल्यू करे तो इसके लिए सबसे अच्छा व्यवहार रखे, बड़े हो या छोटे, सब के साथ अच्छे से पेश आये
2. गुस्से से हमेशा रहे दूर
देखिए आपकी personality पर तभी सब लोग फिदा होंगे, वो तभी आपकी कदर करेंगे जब आप आप उनके समक्ष अच्छा आचरण पेश करेंगे, खासकर अपने गुस्से को कभी भी किसी की सामने पेश नही करेंगे, गुस्से से आपकी कदर खत्म हो जाएगी
3. फ़ालतू का दिखावा मत करे
अगर आपको भी अपनी कदर करवानी है इस दुनिया मे तो याद रखना की फ़ालतू का दिखावा मत करे, फालतू का दिखावा करेंगे तो लोग इस चीज़ को धीरे धीरे इग्नोर करना शुरू कर देंगे और बस फिर आपको भी इग्नोर कर देंगे पूरी तरह से
4. ज्यादा लंबी लंबी मत छोड़े
अगर आप अपनी सोसाइटी में किसी से बात करते है जैसे कि किसी ग्रुप में, फंक्शन में या किसी पार्टी में तो अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी बात को बड़ा चढ़ा कर मत करे, इससे लोग आपको फेंकू समझेंगे और आपसे दूरी बना लेंगे
5. झूठ कभी मत बोले
अगर आप भी अपनी वैल्यू बढ़ाना चाहते है इस सोसाइटी में तो सबसे पहले झूठ बोलना छोड़ दे, आपके एक झूठ से आप खुद अपनी कदर खो बैठेगे क्योंकि कई बार एक झूठ की वजह से आपको हजार झूठ और बोलने पड़ते है
6. दूसरों का मजाक मत उड़ाए
अगर आप एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश कर रहे है तो याद रहे कि कभी भी दूसरों का मजाक मत उड़ाये, क्योंकि दूसरे की क्या मजबूरी है ये आप भी नही जानते, इसलिए इन चीज़ों से दूर रहे तो बेहतर होगा आप के लिए
7. नेगेटिव लोगों से दूर रहे
सोसाइटी में हर कोई चाहता है कि हर कोई उसका सम्मान करे, हर कोई अपनी वैल्यू बढ़ाना चाहता है तो ऐसे में अगर आप नेगेटिव लोगों के साथ रहेंगे तो आप कभी भी अपनी कदर बढ़ा नही पाएंगे, नेगेटिव लोग आपको हमेशा नीचा दिखाने की ही कोशिश करेंगे
8. सब का बराबर का सम्मान दे 
अगर आप भी किसी सोसाइटी में रह रहे है या किसी आफिस में भी काम करते है तो आपको हमेशा दूसरों को बराबर सम्मान देना है, कोई छोटा या कोई बड़ा हो, उनके साथ हमेशा बढ़िया व्यवहार रखे, उनसे कोई भेदभाव मत करे, खुशियों का सागर अपने पास रखे और जरूरत पड़ने पर बांटे
9. अपना ज्ञान बढ़ाये
देखिए आज कल पढ़ाई की बहुत वैल्यू है, ऐसे में अगर आप पढ़े लिखे है तो आपकी वैल्यू अपने आप बन जाएगी लेकिन इसके साथ साथ आपको आपने ज्ञान में भी और भी बढ़ोतरी करनी पड़ेगी, जितना ज्यादा ज्ञान आप बाटेंगे उतना आप अपना सम्मान दुनिया मे बढ़ा लेंगे
10. अकड़ और अहंकार से दूर रहे
ये दुनिया की सच्चाई है कि एक दिन अकड़ और अहंकारी व्यक्ति जरूर डूबता है, ऐसे में अगर आप भी अहंकार में रहते है और अकड़ भी खूब रखते है तो आपकी वैल्यू कोई नही करेगा, आपका सम्मान कम होगा, इसलिए अगर आपको अपनी कदर बढ़ानी है तो अहंकार और अकड़ से दूर रहे 
ये भी पढ़े: 
Spread the love