Karwa Chauth 2022- करवाचौथ शुभ मुहूर्त और चाँद निकलने का समय

Karwa Chauth 2022- करवाचौथ शुभ मुहूर्त और चाँद निकलने का समय

 

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सब का इस ब्लॉग में, और आज हम आप को बतायेगे की Karwa Chauth Vrat 2022 Date करवा चौथ व्रत कब है, दिवाली आने वाली है लेकिन इन सबसे पहले जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है वो है दिवाली से पहले एक और खास त्यौहार वाले और उसका नाम है करवा चौथ, जिसमे महिलाये अपने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती है पूरा दिन , Karwa Chauth 2022- करवाचौथ शुभ मुहूर्त और चाँद निकलने का समय 

 

Karwa Chauth 2022 kab hai

जैसा की आप सब जानते है की हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिनों द्वारा रखा जाता है, करवा चौथ व्रत रखा जाता है पति की लम्बी उम्र और खुशियों के लिए, इस बार साल 2022 में करवा चौथ का व्रत शुरू हो रहा है 13 अक्टूबर 2022 सुबह 1.59 AM और ये अगले दिन 14 अक्टूबर 2022 को 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगा 

 

करवा चौथ शुभ मुहूर्त 2022 और चंद्रोदय, चाँद निकलने का समय

जैसा की आप जानते है की इस साल करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है ऐसे में आप सब जानना चाहते है की करवा चौथ के शुभ मुहूर्त का समय क्या है और करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का समय क्या है, इस साल 13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का समय है रात 8 बजकर 9 मिनट  का है और अगर बात करे करवा चौथ 2022 पूजा के शुभ मुहूर्त की तो ये 13 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 8 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है।

 

करवा चौथ सरगी का महत्व 

करवा चौथ में सरगी का भी अपना एक खास महत्त्व है, करवा चौथ व्रत के सुबह सुबह यानी की सूर्य उदय होने से पहले सास अपनी सुहागिन बहु को सरगी का प्रसाद खाने के लिए देती है और फिर इसके बाद बहु के करवा चौथ व्रत की शुरुआत होती है और इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखा जाता है, सरगी में आप चाहे तो ड्राई फ्रूट्स, फल मिठाई  या खीर आदि भी शामिल कर सकते है

 

Karva Chauth Fast करवा चौथ व्रत में क्या करे क्या न करे 

करवा चौथ सुहागिनों के लिए एक खास त्यौहार माना जाता है, इस दिन सुहागिने सूर्य उदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती है, ऐसे में करवा चौथ व्रत रखने के कुछ नियम भी है जैसे की सरगी को सूर्य उदय से पहले ही खा लेना चाहिए, बात करे वस्त्रो की इस दिन काले और सफ़ेद कपडे नहीं पहनने चाहिए, इस दिन लाल और पीले रंग के वस्त्र पहने जैसे की मान्यता चली आ रही है 

करवा चौथ की कथा का भी इस दिन महत्व है क्यूंकि इसके बिना ये व्रत भी पूरा नहीं माना जाता है, करवा चौथ की कथा के समय अपने पास साबुत अनाज और कुछ मीठी चीज़ अपने पास अवश्य रखे, 

शाम को चन्द्र उदय के बाद ही उन्हें अर्घ्य दें और पति देव का चेहरा देखने के बाद ही व्रत को समाप्त करे, ऐसे में पति के आशीर्वाद के साथ साथ बड़े बुजुर्गो के पैर छुकर आशीर्वाद जरुर ले 

करवा चौथ पूजा की थाली की तैयारी कैसे करे 

करवा चौथ पूजा की थाली में में जो जरुरी वस्तुए होनी चाहिए वो है सिंदूर, सूखे मेवे, दिया, रोली  और जल का होना बहुत जरुरी है, इसके साथ मिट्टी के दिये और मिठाई भी जरुर रखे, आप चाहे तो पूजा की थाली को फूल लेकर भी सजा सकती है या फिर सिंदूर और हल्दी  से भी रंगोली का डिजाईन बना सकती है

 

Prernadayak Hindi Story – लालच का अंत बुरा होता है

 

Top Life Quotes in Hindi जिंदगी के ऊपर शायरी