Karwa Chauth Mehndi Design 2022 करवाचौथ मेहँदी डिजाईन

Karwa Chauth Mehndi Design 2022 करवाचौथ मेहँदी डिजाईन

 

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है त्योहारों के इस खास मौसम की, दिवाली का पावन त्यौहार आने वाला है और साथ ही साथ उससे पहले धनतेरस और करवा चौथ का त्यौहार भी आने वाला है ऐसे में हम सब काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है इन त्यौहार का, बात कर लेते है है करवा चौथ 2022 के त्यौहार की तो इसका इंतजार तो हर महिला को रहता है, अपने पति की लम्बी उम्र के लिए लेडीज द्वारा निर्जल व्रत रखा जाता है, इसके साथ इस दिन मेहँदी लगाने का भी एक खास महत्व है, मेहँदी हाथो में हो तो सुहागिनों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए आज आपके लिए लेकर आई हूँ Karwa Chauth Mehndi Design 2022 करवाचौथ मेहँदी डिजाईन की कुछ शानदार वेबसाइट जहाँ पर जाकर अपना बढ़िया मेहँदी डिजाईन सेलेक्ट कर सकती है 

 

करवा चौथ 2022 में इस बार आपके लिए लायी हूँ कुछ शानदार मेंहदी डिज़ाइन जो आप करवा चौथ के दिन इस्तेमाल में ला सकते है, यही नहीं वेडिंग सीजन भी चल रहा है तो ये लेटेस्ट मेहँदी डिज़ाइन आप वहा उपयोग में ला सकते है और ये मेहँदी डिज़ाइन आपके हाथों में ज्यादा अच्छे भी लगेगे 

 

मेहदी डिजाईन 2022

अगर आप भी करवा चौथ के दिन मेहँदी अच्छी से मेहँदी का डिजाईन अपने हाथों पर लगवाना चाहती है तो इसके लिए कुछ शानदार वेबसाइट है जहाँ पर जाकर अपना मनपसंद मेहँदी का डिजाईन सेलेक्ट कर करती है, इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे मेहँदी के डिजाईन मिल जायेंगे जिन्हें देखकर आप चाहते तो घर में खुद ही वो मेहँदी के डिजाईन लगा सकती है या फिर बाजार में जाकर इस डिजाईन को ले जाकर अपने हाथों पर मेहँदी वालों से ये डिजाईन बनवा सकती है 

 

Pixabay

पिक्साबय एक फ्री वेबसाइट है जहां पर जाकर आप अपने मनपसंद करवाचौथ मेहँदी के डिजाईन सेलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर आपको ढेरों शानदार मेहँदी डिजाईन मिल जायेंगे, इस वेबसाइट पर जाकर आप सर्च आप्शन में जाये और वहां लिखे mehndi design और आपके सामने फिर बहुत सारे खुबसूरत मेहँदी के डिजाईन आ जायेंगे 

 

Pexels.com

ये वेबसाइट भी आपके लिए बहुत काम की चीज़ है इस जाकर भी आप एक से बढ़कर मेहँदी के डिजाईन सेलेक्ट कर सकते है, इसमें भी आप सर्च के आप्शन में जाकर मेहँदी डिजाईन सेलेक्ट कर सकते है 

 

करवा चौथ थाली की डेकोरेशन

करवा चौथ के दिन सबसे ज्यादा पूजा की थाली को सजाने का भी अच्छा रिवाज है, आप चाहे तो इसमें सिंदूर हल्दी के साथ बढ़िया रंगोली का डिजाईन बना सकते है या फिर लेस लेकर थाली के गोल कोनो को अच्छे से सजा सकती है, यही नहीं अब तो आपको ऑनलाइन या बाज़ार से डेकोरेशन की हुई सजी सजाई पूजा की थाली भी मिल जाती है

 

Karwa Chauth Date and time करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का टाइम 

 

इस बार साल 2022 में करवा चौथ का व्रत शुरू हो रहा है 13 अक्टूबर 2022 सुबह 1.59 AM और ये अगले दिन 14 अक्टूबर 2022 को 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगा , करवाचौथ इस खास पर्व पर चाँद निकलने का समय है रात 8 बजकर 9 मिनट से शुरू होने का है और अगर बात करे करवा चौथ 2022 पूजा के शुभ मुहूर्त की तो ये 13 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 8 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है

 

Life Changing Tips – जीवन को बदल देंगे ये शानदार टिप्स

 

Prernadayak Hindi Story – लालच का अंत बुरा होता है

One comment

Comments are closed.