Google Maps new feature अब दिखायेगा स्पीड लिमिट
नमस्कार दोस्तो, कैसे है आप सब लोग, उम्मीद और कामना करती हूं कि आप सब अच्छे से होंगे और अपने अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख रहे होंगे, दोस्तो आज का ये विषय जो मैं अपने ब्लॉग में लेकर आई हूं, ये बहुत जरूरी है, और उम्मीद करती हूं कि आपको ये ब्लॉग पसंद भी आएगा, अगर आपको ये लेख अच्छा लगे तो कृप्या करके इसे अपने परिवार और दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे, आप चाहे तो मुझे मेरे इंस्टाग्राम एकाउंट Dr.Renu Arora पर फॉलो कर सकते है Google Maps new feature अब दिखायेगा स्पीड लिमिट
आज का विषय है हमारी रोड सेफ्टी को लेकर, देखिए आये दिन हमे घर से बाहर निकलना पड़ता है काम काज के लिए, तो इसके लिए हमे अपनी सेफ्टी का ध्यान भी करना पड़ता है, हर कोई चाहता है कि जब भी वो रोड़ पर निकले तो सुरक्षित रहे और किसी भी तरह के एक्सीडेंट से बचा रहे
लेकिन इसके लिए हमे खुद ज़िम्मेदार नागरिक बनना होगा, हमे ट्रैफिक नियमो का पालन करना होगा, ताकि सिर्फ हम ही नही बाकी सब लोग भी खुद को सुरक्षित समझे जब भी वो घर से बाहर निकले
ऐसे तो ट्रैफिक के बहुत नियम है जैसे दोपहिया वाहन वालो के लिए की वो हेलमेट जरूर पहने, और ऐसे अगर आपके पास कार है तो सीट बेल्ट जरूर पहने और खास कर अपनी कार स्पीड का ध्यान रखे
इसी बात को देखते है गूगल मैप्स द्वारा अब एक नया फीचर दिया है जिसमे हम स्पीड लिमिट को चेक कर सकते है अपने गूगल मैप्स के द्वारा, हालांकि ये फीचर और सर्विस अभी दो बड़े शहरों के लिए दिया गया है जिसने बेंगलुरू और चंडीगढ़ शामिल है
अगर आप भी ट्रेवल करते वक़्त है गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते है तो ये गूगल मैप्स का फ़ीचर आपके बड़े काम आने वाला है, क्योंकि अब आपके मैप्स पर ही आपको आपके वाहन की स्पीड नजर आ जायेगी, इससे आपको भी अंदाजा रहेगा अपनी स्पीड का और आप चालान से भी खुद को बचा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी गूगल मैप्स की ऐप्प को अपडेट करने का कार्य करना होगा