Gharelu Nuskhe In Hindi – हमेशा घर में काम आने वाले घरेलू नुस्खे

Gharelu Nuskhe In Hindi – हमेशा घर में काम आने वाले घरेलू नुस्खे

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, दोस्तों इस नए साल में वैसे तो हर कोई यही चाहता है की लाइफ अच्छे से गुजरे, हर कोई इस एक लाइफ में कामयाब होना चाहता है, पैसा कमाना चाहता और सुखी रहना चाहता है लेकिन इसके साथ हम लोग कही ना कही ये सब पाने के लिए अपनी सेहत से खिलवाड़ भी करना शुरू कर देते है, देखिये सेहत का जो खजाना है वो हर किसी को अच्छे से नहीं मिलता और जिसको मिल जाता है फिर उसकी लाइफ अपने आप बेहतर होना शुरू हो जाती है,इसलिए लाइफ में अच्छी सेहत का ध्यान रखना है आपको इसलिए आज आपके लिए Gharelu Nuskhe In Hindi – हमेशा घर में काम आने वाले घरेलू नुस्खे लेकर आई हूँ जिसको आप घर में ही अपनाकर खुद को फिट रख सकते है

दादी माँ के घरेलू नुस्खे को कौन नहीं जानता, पहले के ज़माने में ये सब बहुत आसन था और आम बात होती थी की जब घर में कोई बीमार होता था तो उसका इलाज घर पर घरेलू नुस्खो से कर दिया जाता था, और ये घरेलू नुस्खे इतने असरदार होते थे की सब हैरान हो जाते थे की ये सब इतनी जल्दी से ठीक कैसे हो है, घर की रसोई सिर्फ घर का खाना पकाने के लिए नहीं बल्कि वहाँ पर घरेलू नुस्खो के लिए कुछ ना कुछ समान जरुर मिल जाता था, तो चलिए आज जानते है की हमेशा घर में काम आने वाले बीमारियों के लिए घरेलू नुस्खो के बारे में

 

हल्दी वाले दूध में है जादू 

देखिये हल्दी आपको हर घर में मिल जाएगी, लेकिन अगर आप इससे दूध में मिलाकर पीते है तो इससे आपकी सेहत को भी फायदा मिलता है अगर आप कोई कही चोट लगी है तो इसे में आपको हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है, ये आपकी चोट आदि को अंदर से ठीक करती है यही नहीं अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो हल्दी वाला दूध पीने से आपकी इम्युनिटी भी स्ट्रोंग होती है, आपका इम्यून सिस्टम जितना अच्छा होगा आपको उतनी कम बीमारिया जकड़ पाएगी

 

अदरक और शहद करेगे खासी जुकाम को दूर 

एंटीओक्सिडेंट गुणों से भरपूर अदरक तो आपको हर घर की रसोई में मिल जाएगी,लेकिन इसके फायदे भी बहुत जबरदस्त है खासकर अगर आपको खांसी और जुकाम लगा है और आपको कफ की दिक्कत भी ज्यादा सता रही है, आपको बस एक काम करना है की अदरक को पीस ले और फिर इसे शहद के साथ ले ले तो आपको सर्दी खांसी जुकाम से राहत मिल जाएगी

 

पेट के समस्या के लिए निम्बू और सेंधा नमक

अगर आपको भी पेट दर्द की समस्या रहती है और आपको खाया पीया ठीक तरह से पचता नही है, पाचन तंत्र भी कमजोर रहता है तो ऐसे में आपको निम्बू और सेंध नमक का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, देखिये नीम्बू के साथ साथ आपको सेंधा नमक  में तो नेचुरल मिनरल्स मिल जाते है, तो बस नीम्बू के रस में अगर आप सेंधा नमक लेते है तो आपकी पेट की गैस की समस्या आदि सब दिक्कते दूर हो जाती है, ऐसे में आपको इसका सेवन जरुर करना चाहिए

ये तो थे कुछ खास घरेलू नुस्खे फिर भी आपको सलाह देना चाहती की की किसी भी बीमारी के लिए अपने डॉक्टर से जरुर परामर्श करे ले

 

 

5 ways to overcome exam anxiety परीक्षा की चिंता दूर करने के 5 उपाय

 

New Year 2023 Wishes नए साल 2023 के लिए स्पेशल स्टेटस