कैसे बनाएं समाज में अच्छी छवि, ये ख़ास टिप्स आपके लिए

कैसे बनाएं समाज में अच्छी छवि

हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में चाहता है कि उसकी समाज में अच्छी व सकारात्मक छवि बने तो इसके लिए कोई पैसे या कुछ इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है सिर्फ नीचे लिखी कुछ बातों को अगर आप अपनी जिंदगी में अपना लेंगे तो आप की छवि एक सकारात्मक छवि के रूप में लोगों के मन में बस जाएगी
कैसे बनाएं समाज में अच्छी छवि
कैसे बनाएं समाज में अच्छी छवि

कई बार हमने देखा होगा कि लोग किसी प्रोग्राम में या किसी ऑफिस की मीटिंग में जो एक निश्चित समय दिया होता है उससे हमेशा लेट आते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं कि जो वक्त दिया गया है उससे 1 या 2 मिनट पहले उस कार्य के लिए पहुंच जाते हैं तो अगर आप भी अपने कार्य से या मीटिंग से 1 या 2 मिनट पहले वहां पहुंचे तो यह आपके बारे में एक राय बन जाती है कि अमुक व्यक्ति को समय की पूरी कद्र है अनुशासित है और किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता

2. अच्छी याददाश्त का होना

यदि हमें अपनी जिंदगी मैं सकारात्मक छवि बनानी है तो हमें लोगों की छोटी-छोटी अच्छी आदतों को भी याद रखना होगा ताकि जब भी आप उनसे मिले  तो उनकी एक या दो अच्छी आदतों को की तारीफ कर दें तो ये उनको एक आश्चर्य में डाल देगा कि आप कितनी छोटी-छोटी अच्छी बातों को और सकारात्मक बातों को याद रखते हो इससे आपकी जो छवि है बहुत अच्छी समाज में बनेगी

3. किताबों का संग्रह

आपके घर या ऑफिस में कोई मिलने आता है और आपने कुछ अच्छी किताबों का संग्रह अपने बुक रैक में रखा हुआ है तो सामने वाले के मन में आपकी एक अच्छी छवि जाती है की इस व्यक्ति को किताबें पढ़ने का शौक है मतलब इसको जिंदगी में नई नई चीजें सीखने का शौक है और यह आगे बढ़ना चाहता है कई बार लोग अपने देश के आसपास कृष्ण जी की या कुछ और लोगों के जो कोट्स हैं वह लगाकर रखते हैं तो वह भी एक सकारात्मक छवि का काम करती है

4. अपने से छोटे सहकर्मियों का सहयोग

हमारे घर के अंदर लोग काम कर रहे हो या हमारे दफ्तर में लोग नीचे काम कर रहे हो तो एक जिंदगी में असूल बनाएं की ऑफिस के रिश्ते और घर के रिश्ते अलग अलग रखें अगर आप के ऑफिस में इसी नीचे के स्टाफ को कोई जरूरत है तो यथाशक्ति जितनी हो सके उतना सहयोग करें उस समय यह मत सोचें कि आप उनसे आदमी बड़े हैं तो आप उनकी मदद नहीं करेंगे,यह भी आपकी सकारात्मक छवि बनाने
में आपकी मदद करेगी और आपको सुकून भी मिलेगा

5. मुस्कुराहट को सजाये रखना

जब भी आप किसी व्यक्ति को पहली बार मिले या दफ्तर में घुसते कोई कर्मचारी आप को नमस्ते कर रहा है तो उसे खुश होकर स्माइल देकर नमस्ते का जवाब दे जरूर उनका हालचाल पूछे क्योंकि काम की परेशानियां तो आपको सारा दिन ऑफिस में खत्म नहीं होंगी अगर आप उन्हें सही ढंग से जवाब देंगे तो उनका भी सारा दिन
अच्छा जाएगा पर वह अच्छा काम ऑफिस में कर पाएंगे

6. लेक्चर नोट्स की डायरी

किसी भी मीटिंग में जाएं तो आपके पास लेक्चर नोट्स की डायरी जरूर होनी चाहिए कई बार हम किसी
ऐसी मीटिंग में चाहते हैं जहां हमें पेन और पेपर नहीं दिया जाता तो हमें यह आदत बनानी पड़ेगी कि किसी
भी मीटिंग में जाने से पहले हमारे हाथ में पेपर पेन या कोई डायरी हो जिसमें उस मीटिंग में हुई सारी महत्वपूर्ण
बातों को नोट कर सकें इससे आपकी ऑफिस में एक सकारात्मक छवि बनती है कि आप जिस भी मीटिंग
में जाते हैं वहां की बातों को महत्वपूर्ण मानते हैं समझते हैं और जो महत्वपूर्ण बिंदु है उन्हें कॉपी में या डायरी में
नोट करते हैं

यह कुछ छोटे-छोटे टिप्स थे अगर आपने अपनी जिंदगी में आजमाएगे आपके मन को तो शांति मिलेगी ही साथ ही साथ दूसरों के मन में भी आप अपनी सकारात्मक छवि बनाने में कामयाब हो जाएंगे

Baisakhi 2023 – बैसाखी त्यौहार का असली महत्व