सफलता पाने का ये है अचूक और शानदार फार्मूला 

सफलता पाने का ये है अचूक और शानदार फार्मूला 

 

यह एक अचूक मंत्र है कि व्यक्ति जिस भी कार्य को करें उसे पूरे मन से करें उसमें घुस जाए और जो कार्य करने का उसने सोचा है उस समय वह इधर  उधर की ना सोच कर सिर्फ उसी कार्य पर अपना ध्यान रखें अपने सारे विचार उसी कार्य की तरफ लगा दे जिस भी कार्य को पूरे मन से पूरे विचारों से किया जाता है उसमें सफलता जरूर मिलती है और जिस काम को हम आधे अधूरे मन से करते हैं तो उसमें कभी भी सफलता नहीं मिलती है

सफलता पाने का ये है अचूक और शानदार फार्मूला

 

कोई भी काम जो करो पूरे ध्यान से करो क्योंकि उस समय उस काम उस परिस्थिति को आपकी जरूरत है आज कल के जो नवयुवक असफल होते हैं उसका एक कारण यह भी है कि वह एक साथ कई कार्यों को छेड़ लेते हैं तो किसी भी कार्य में ठीक ढंग से सफलता प्राप्त नहीं होती और उनकी कार्य शक्ति भी बर्बाद होती है और मनुष्य अपनी जिंदगी में निरंतर कार्य करता रहता है परंतु कई बार ऐसा होता है कि निरंतर कार्य करने के बावजूद भी वो जिंदगी में आगे नहीं बढ़ता इसका एक कारण है क्योंकि जो भी कार्य किया जा रहा है उसके ऊपर पूरा ध्यान केंद्रित नहीं किया जा रहा मतलब एकाग्रता की कमी है

 

मैं बच्चों से हमेशा यह कहती हूं कि जब भी आप खेलने जा रहे हो तो पूरी तरह से खेल के आना ताकि आपके मन में यह दुविधा ना रहे कि मुझे पीछे पड़ना है परंतु जब आप पढ़ने बैठो तो पूरी तरह से पढ़ो फिर उस समय खेल में ध्यान नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर खेलते समय पढ़ाई का ध्यान होगा तो खेल में आनंद नहीं आएगा और पढ़ते समय खेल में ध्यान होगा तो पढ़ाई में सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे

 

असफल और सफल व्यक्ति में सिर्फ एक शब्द का ही फर्क है लिखने में, परंतु असली जो फर्क है वह ही है कि सफल व्यक्ति ने कितने केंद्रित होकर काम को किया है कितनी उसने काम को करने के लिए अपनी शक्ति को और विचारों को इकट्ठा करके लगाया है ऐसे व्यक्ति का कभी कोई मुकाबला नहीं कर सकता, जिसने अपने तन मन धन की शक्ति को अपने कार्य को सफल करने के लिए लगा दिया है और जो व्यक्ति इन सब चीजों को एक जगह इकट्ठा करके अपने उद्देश्य को सफल करने में नहीं लगाता तो वह असफल हो जाता है इसलिए अगर जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी है शोहरत हासिल करनी है तो हमें अपनी दिशा को और उस दिशा की तरफ किए जाने वाले प्रयासों पर एक खास तरीके से केंद्रित तरीके से काम करना पड़ेगा

 

जिंदगी में सफलता उसी को मिलती है जिसको अपने काम से प्यार हो और अच्छा काम अच्छा रिजल्ट तभी आता है जब जो व्यक्ति उसको कर रहा है उसको उससे प्यार हो अगर आपने अपने कार्य को करते हुए किसी उत्साह का अनुभव नहीं किया तो उस कार्य में कभी भी सफलता नहीं आ सकती जब तक आप में उस कार्य को करने का जोश नहीं है तब तक आप सफलता नहीं पा सकते

 

इसलिए अगर जिंदगी में कभी किसी कार्य में सफलता पानी हो या किसी मंजिल को पाना हो तो हमें उस कार्य के लिए एकाग्र होकर केंद्रित होकर तन मन धन से इकट्ठा होकर अपनी सारी ऊर्जा शक्ति उस कार्य की तरफ डालनी पड़ेगी 

 

इसलिए जो भी करो केंद्रित होकर एकत्रित होकर करेंगे अभी जिंदगी में सफलता मिलेगी

 

Also Read This Mota Hone Ke Upay – आसानी से वजन कैसे बढ़ाये

Spread the love