एयरपोर्ट पर जाने से पहले इन नियमो को रखे ध्यान

एयरपोर्ट पर जाने से पहले इन नियमो को रखे ध्यान

ट्रेनों को चलाने के बाद अब केंद्र सरकार ने देश के अंदर उड़ने वाली उड़ानों को भी मंजूरी दे दी है और इसके साथ-साथ नए नियमों का भी प्रावधान किया जा रहा है वा लगातार नए नियम जारी किए जा रहे हैं लाकडाउन के लगभग 2 महीने के बाद एयरपोर्ट खुलने वाले हैं तो 2 महीने के बाद एयरपोर्ट्स की जो हालत है वह जरूर बदलेगी 

चेकिंग से संबंधित यात्रियों को निम्नलिखित प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा

 

एयरपोर्ट पर जाने से पहले इन नियमो को रखे ध्यान  फोटो  credit : Delhi Airport

 

♦  यात्री जब  एयरपोर्ट के लिए घर से निकले तो घर से ही पहले उन्हें Web Checking करना पड़ेगा और घर से ही अपना जो ऑनलाइन पास है वह लेना होगा पहले यह जरूरी नहीं था और अपने सामान के लिए उन्हें ऑनलाइन  टैग और आईडेंटिफिकेशन नंबर डाउनलोड करने होंगे
♦  अब यात्रियों को सिर्फ एक हाथ में पकड़ने वाला बैग और एक चेक-इन बैग लाने की अनुमति रहेगी बैग का साइज क्या रहेगा यह जिस एयरलाइन से आप यात्रा कर रहे हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर आपको चेक करना होगा,जिस भी गाड़ी से यात्री एयरपोर्ट पहुंचते हैं वह यह देख ले कि वह गाड़ी पूरी तरह से सैनिटाइज्ड डिसइनफेक्ट की गई है
♦  एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना जरूरी है, जो भी व्यक्ति घरेलू उड़ानों का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य है
♦  एयरपोर्ट पर कोई भी कैश पेमेंट स्वीकार्य नहीं होगी सिर्फ डिजिटल मोड से ही पेमेंट होगी
♦  एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्री को गाड़ी से निकलने से पहले सुनिश्चित करना होगा कि उसने फेस मास्क और ग्लव्स पहने हैं और उसका बोर्डिंग पास समान पर लगने वाला टैग और आरोग्य सेतु एप  खुला है यह सब चीजें उसके पास तैयार रहनी चाहिए
♦  गाड़ी से निकलने के बाद यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग वाली जगह पर जाना होगा जहां पर उनका तापमान चेक किया जाएगा और वहीं पर उनका Aarogya Setu App भी चेक किया जाएगा अगर किसी यात्री के फोन में ऐप डाउनलोड नहीं है तो उसको उसी समय वह ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा
♦  जब यात्री की यह सारी चीजें बाहर एंट्री पर वेरीफाई हो जाएंगी तो ही उन्हें एयरपोर्ट में जाने दिया जाएगा और उनका सामान जो है काउंटर पर भेजा जाएगा

 

♦  चेक-इन और बैग को सैनिटाइज कर के टैग लगने की जो प्रक्रिया है वह फ्लाइट के छूटने से 1 घंटे पूरी हो जानी चाहिये जब यात्रियों की सिक्योरिटी चेक पूरा होने के बाद वह डिपार्चर एरिया में जाते हैं तो वहां पर खाने-पीने के जो आउटलेट्स बने हैं वहां पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा और अगर उन्हें अपने मास्क ग्लव्स या कोई टिशु वगैरह फेंकने हैं तो वहां पर निर्धारित कूड़ेदान में ही वह सामान फेंका जाएगा
♦  सभी एयरलाइंस को हिदायत दी गई है कि वह फ्लाइट में यात्रियों को भेजने से पहले उन्हें सर्जिकल मास्क चेहरे पर लगने वाली शील्ड और सैनिटाइजर दिया जाए
♦  आरोग्य सेतु एप को लेकर 14 साल से नीचे के बच्चों को छूट दी गई है
घरेलू उड़ानें शुरू हो चुकी हैं परंतु यात्रा करते समय अपनी सावधानी अपनी सुरक्षा यात्रियों को स्वयं जागरूक होकर करनी है ताकि वह इस कोरोना की महामारी से बच सकें
Spread the love