ॐ बोलने के फायदे और Om उच्चारण से होने वाले शारीरिक लाभ

ॐ बोलने के फायदे और Om उच्चारण से होने वाले शारीरिक लाभ

नमस्कार दोस्तों, आप सब को सादर प्रणाम, आज हम बात करेंगे ॐ बोलने के फायदे और Om उच्चारण से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में, कई बार हम सोचते है की ध्यान कैसे लगाये तो इसके लिए अगर आप को शुरुआत करनी है तो आप ॐ नाम का जाप करते रहे, ॐ में बहुत ताकत है ये आपकी बहुत सारी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है, आपके मन को स्वच्छ करता है 

 

ॐ (OM) उच्चारण के 11 शारीरिक लाभ :

ॐ : ओउम् तीन अक्षरों से बना है।
अ उ म् ।
“अ” का अर्थ है उत्पन्न होना,
“उ” का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,
“म” का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् “ब्रह्मलीन” हो जाना।
ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।
ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।
जानीए
ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग…

● उच्चारण की विधि

प्रातः उठकर पवित्र होकर ओंकार ध्वनि का उच्चारण करें। ॐ का उच्चारण पद्मासन, अर्धपद्मासन, सुखासन, वज्रासन में बैठकर कर सकते हैं। इसका उच्चारण 5, 7, 10, 21 बार अपने समयानुसार कर सकते हैं।

ॐ जोर से बोल सकते हैं, धीरे-धीरे बोल सकते हैं।

ॐ जप माला से भी कर सकते हैं।

ॐ शब्द का अर्थ 

01) ॐ करे थायराॅयड की समस्या को दूर 

ॐ का उच्चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

02) ॐ का जाप करेगा घबराहट को दूर 

अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

03) ॐ का जाप से होगा तनाव कम 

यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

04) ॐ का नाम जपने से ठीक होगा खून का प्रवाह

यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5) ॐ से होगी पाचन शक्ति मजबूत 

ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

06) ॐ लाए स्फूर्ति

इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

07) ॐ करे थकान दूर 

थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

08) ॐ और नींद

नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चिंत नींद आएगी।

09) ॐ और फेफड़े

कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10) ॐ और रीढ़ की हड्डी

ॐ के पहले शब्द का उच्चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

11) ॐ दूर करे तनाव

ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर ॐ का उच्चारण करेंगे । साथ ही साथ इसे उन लोगों तक भी जरूर पहुंचायेगे जिनकी आपको फिक्र है

1 thought on “ॐ बोलने के फायदे और Om उच्चारण से होने वाले शारीरिक लाभ”

Comments are closed.