Voter ID Card Kaise Banaye – हरियाणा में अपना वोटर कार्ड ऐसे बनाये
नमस्कार दोस्तों, आज आप सब का एक बार फिर से स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में,दोस्तों इस ब्लॉग में आपको समय समय पर हमेशा नयी जानकारी लेकर आती रहती हूँ , इस कड़ी में आज भी एक जरुर जानकारी आप सब के लिए लेकर आई हूँ, दोस्तों आप सब हमेशा से ही मेरे ब्लॉग को खूब प्यार देते रहते हो, ये सब आप की वजह से है की मुझे रोज़ एक प्रेरणा मिलती है की मै आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से हमेशा देश दुनिया के बारे में अपडेट करती रहू, दोस्तों आज भी एक खास विषय है की आप Voter ID Card Kaise Banaye – हरियाणा में अपना वोटर कार्ड ऐसे बनाये
देखिये जब भी चुनाव होते है तो उस समय हमे याद आता है की हमारा वोटर कार्ड कहा पर है, यही नहीं बहुत सारे लोगों ने अपना वोटर कार्ड बनवाया ही नहीं हुआ है, शायद उन्हें पता ही नहीं की वोटर कार्ड कैसे बनवाए, आपको बता दूँ की इलेक्शन चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का हो, आपका नाम मतदाता सूची में जरुर होना चाहिए, आपको बता दे की आने वाले साल 2024 में हरियाणा के अन्दर विधानसभा चुनाव होने वाले है
ऐसे में आप सब के लिए एक हरियाणा से मुख्य निर्वाचन आधिकारी द्वारा एक सूचना जारी की गयी है जिसमे ये बताया गया है की आप अब लोकसभा और विधान सभा की मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकरण करवा सकते है, इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है को की 9 नवम्बर 2022 से शुरू होकर 8 दिसम्बर 2022 तक चलेगा
ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाए
आपको अगर अपना नया वोटर कार्ड बनवाना है या फिर वोटर कार्ड में कुछ करेक्शन करवानी है तो इसके लिए आप इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है https://voterportal.eci.gov.in
या फिर आप इनकी आधिकारिक मोबाइल app जो की है वोटर हेल्पलाइन app, आप इस पर भी जाकर अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है या फिर उसमे कुछ बदलाव करवाना हो तो वो भी करवा सकते है
वोटर कार्ड बनवाने हेतु कुछ जरुर शर्ते
1. भारतीय नागरिक हो और जिले के संबधित निर्वाचन एरिया में निवास कर रहा हो
2. 18 साल की आयु पूरी कर चुके हो या साल 2023 में आयु पूरी कर रहा हो
इसलिए आप सब से अपील है की अपना नाम मतदाता सूची में जरुर दर्ज करवाये, अपना वोटर कार्ड जरुर बनाये
Symptoms of dengue डेंगू के लक्षण और डेंगू से बचाव के लिए घरेलू उपाय
5 Tips How to make family happy 5 तरीको से रखे परिवार को खुश