Viral Fever Treatment – वायरल फीवर से बचने के लिए नुस्खे
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की सर्दियों के मौसम में हम सब परेशान हो जाते है खासकर वायरल फीवर से, ठण्ड के मौसम में हम सब को वैसे तो अपने आप बचाना होता है इन बीमारियों से लेकिन कही ना कही हम फिर भी वायरल फीवर की चपेट में आ ही जाते है, या फिर सर्दी खांसी जुखाम आदि भी हमे सर्दियों में अपने चपेट में ले ली लेती है, लेकिन आप घबराये मत, आज के इस ब्लॉग में मै आपके लिए लायी हूँ Viral Fever Treatment – वायरल फीवर से बचने के लिए नुस्खे, ये कुछ ऐसे देसी नुस्खे है जो आपको इन बीमारियों से दूर रख सकते है,लेकिन फिर भी अगर आप ये वायरल फीवर ज्यादा परेशान कर रहा है तो एक बार अपने डॉक्टर से जरुर परामर्श कर ले
बात करे देसी नुस्खो की तो इसमें इस्तेमाल होने वाले जो सामान होते है वो अक्सर हमे अपने घर की रसोई में ही मिल जाते है, तो हमें यहाँ पर इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी है की हमे इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो फिर देर किस बात की अपनी रसोई में मिलने वाली कुछ खास वस्तुए, जो हमें काफी राहत देगी इस वायरल फीवर से, सर्दी खांसी और जुकाम से
देखिये अदरक जो है वो आसानी से हमारी रसोई में मिल जाती है शायद ही कोई घर हो जहाँ आपको ये अदरक ना मिले, अदरक के गुणकारी तत्व हमारे लिए काफी लाभदायक है, सर्दियों के मौसम में हम अदरक का इस्तेमाल चाय में डालकर भी कर सकते है, चाय में अदरक काफी गुणकारी है खासकर गले के लिए, वही आप अदरक का काढ़ा भी अगर सर्दियों में पीते रहे तो आपको सर्दी खांसी जुकाम और वायरल फीवर किसी भी तरह की बीमारी तंग नहीं करेगी
दालचीनी के फायदे
दालचीनी के भी अपने शानदार फायदे है, ठण्ड में अगर आप बुखार आदि से परेशान है तो आपको दाल चीनी का इस्तेमाल करना चाहिए, दालचीनी में पाए जाने वाला गुणकारी तत्व से आपको गले में खराश, सर्दी खांसी जुकाम से छुटकारा मिल सकता है, ये तो आपको पता ही है की इसका स्वाद मीठा होता है, जिसकी वजह से आप इसे चाहे तो हलके गर्म पानी में मिलाकर भी ले सकते है या फिर चाय में इसे मिलाकर इसका सेवन कर सकते है
तुलसी के फायदे
तुलसी हम सब के लिए पूजनीय है लेकिन इसका इस्तेमाल करना भी हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, खासकर अगर आपको खांसी हो, बलगम हो या फिर वायरल फीवर, तुलसी के इस्तेमाल से हमें इन बीमारियों से जल्दी राहत मिलती है, तुलसी में पाए जाने वाली गुणकारी तत्व से हमारी सेहत को फायदे ही मिलते है, आप चाहे तो इसका काढ़े में इस्तेमाल कर सकते है या फिर इसे चाय में डालकर भी पी सकते है
10 Tips For Success – 10 टिप्स सफलता पाने के लिए
thanks for inforamtion