True Lines In Hindi- सच्ची बातें हिंदी में

True Lines In Hindi- सच्ची बातें हिंदी में

नमस्ते, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग बात करने वाली हूँ True Lines In Hindi- सच्ची बातें हिंदी में जो की हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण रोल अदा करती है, हर एक जीवन में मोटिवेशन जरुरी होता है और ये सब चीज़े हमारे लिए बहुत मायने रखती है, हर किसी की लाइफ में सबसे ज्यादा क्या चीज़ जरुरी होती है शायद ये सवाल हर एक मन में चलता रहता है, जीवन में सफलता पानी हो, या घर में अपना एक सही स्थान पाना हो, या फिर ऑफिस में अपना एक अलग रुतबा पाना हो, हर किसी को जीवन में ये सब चीज़े बहुत जरुरी है, इसलिए आप सब के लिए ट्रू लाइन्स लेकर आई हूँ 

True Lines For Life

 

1. अपने सपनों के पीछे इतना भागों कि तुम से मिलना लोगों के लिए सपना बन जाए।

 

2. ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर, सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है

 

3. ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता, हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है

 

4. बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो,

वरना ये आदतें आपका वक़्त बदल देंगी

 

5. इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है।

 

Motivational True Lines

 

6. गलती ही एकमात्र तरीका है जिससे पता चलता है की आप मेहनती है

 

7. किसी चीज का जूनून ही आपको उस काम में महारत हासिल कराती है

 

8. हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं, हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है

 

9. झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ते है ,बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती

 

10. जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते तो रास्ते बदलिए,”सिंद्धात नहीं क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता हैं जड़ नहीं निराश मत होना कमजोर तेरा वक्त है ” तु ” नही

 

11. एक अच्छे और एक बुरे दिन में बस एक ही अंतर है !

आपका नज़रिया

 

12. जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,

जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है

 

13. सफलता को पाने का सिर्फ
एक ही रास्ता है अपने काम को पूरी
लगन के साथ करो

 

14. जिंदगी के पांच स्टेशन
जिनसे होकर जिंदगी गुजरती है..
जन्म बचपन जवानी बुढ़ापा और मृत्यु

 

15. जिद करने वाला सब्र करना सीख जाता है
जिंदगी के आगे किसी की नहीं चलती

 

16. संयम रखिएगा जनाब अपने शब्दों पर
शब्द वो तीर हैं जिनके जख्म का
कोई मरहम नहीं होता

 

17. हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का

 

18. बार-बार मिलने वाली हार को ध्यान से समझना चाहिए

उसके अंदर जीत का राज छिपा होता है।

 

19. विश्वास वो दिए की तरह है

जो बिखरी हुई जिंदगी को रोशन कर दे

 

20. उतना ही बोलो ज़ुबान से !
जितना फिर सुन सको कान से

 

Jan Samarth Portal Registration पर मिल रही है शानदार सरकारी योजना

 

How to Sharp Your Mind-how to keep your brain sharp