Top Life Quotes in Hindi जिंदगी के ऊपर शायरी

Top Life Quotes in Hindi जिंदगी के ऊपर शायरी

Top Life Quotes in Hindi जिंदगी के ऊपर शायरी

 

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है आज के इस ब्लॉग में, अपनी जिदंगी जो है बस उससे आप सब अच्छा बना ले, जीवन के हर पल को बढ़िया से जीए और दूसरों को तंग ना करे, सबकी खुशहाली में अपना योगदान जरुर दे बस यही आप सब से एक गुजारिश है, हम लोग रोज़ कुछ ना कुछ नया पाने की फिराक में रहते है लेकिन कभी उसको मेहनत से पाने की कोशिश नहीं करते, हमेशा शॉर्टकट का तरीका अपनाते है ताकि सब काम आसानी से और जल्दी से हो जाए और इस भागम भाग की लाइफ में हम लोग अपने आप को खो रहे रहे, लाइफ के लिए खुद की इज्जत भी खोते जा रहे है ऐसे में हम लोग को अपने लिए समय जरुर निकालना चाहिए इसलिए एक कोशिश करते हुए आप सब के लिए आज Top Life Quotes in Hindi जिंदगी के ऊपर शायरी  लेकर आई हूँ 

 

1. जिंदगी तुम्हे वो नहीं देगी 

जो तुम्हे चाहिए

जिंदगी तुम्हे वो देगी 

जिसके काबिल तुम हो 

 

2. जिदंगी में हम कितने गलत है या सही 

सिर्फ दो लोग जानते है 

आत्मा और परमात्मा

 

3. किसी व्यक्ति का व्यवहार देखना हो तो 

उसे सम्मान दो, आदत देखनी है तो उसे 

सवतंत्र कर दो, नियत देखनी है तो कर्ज दो 

और गुण देखने है तो उसके साथ कुछ समय बताओ 

 

4. प्यार वो नहीं जो कर रहा है 

प्यार वो जो कोई निभा रहा है 

 

5. लोग कहते है जब कोई 

अपना दूर चला जाता है 

तो बड़ी तकलीफ होती है 

पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है 

जब कोई अपना पास होकर दूरियाँ बना ले 

 

 

6. जीवन ऐसा हो जो 

संबधों की कदर करे और संबध ऐसे हो 

जो याद करने को मजबूर कर दे 

दुनिया के रैन बसेरे में पता नहीं कितने दिन रहना है 

जीत लो सबके दिलों को बस यही जीवन का गहना है 

 

 

7. घुटन पता कब होती है जब दिल में बहुत शोर हो 

और कोई सुनने वाला ना हो 

 

 

8.  इंसान का सबसे बेहतरीन साथी है उसकी सेहत 

अगर वह उसका साथ छोड़ जाए तो हर रिश्ते के 

लिए बोझ बन जाता है 

 

 

9. माना की बहुत अच्छाई नहीं है मुझमे 

मगर यार झूठा दिखावा करके मन में जहर 

होठों पर मिठास रखने का शौंक नहीं 

 

10. जिंदगी के दो पहलु है 

एक दिन आप के हक़ में 

एक दिन आप के खिलाफ 

जिस दिन हक़ में हो, गुरुर मत करना 

और जिस दिन खिलाफ हो थोड़ा से सब्र 

जरुर करना 

 

डेंगू से बचाव के लिए कीजिये ये खास उपाय

 

Cyber Crime से बचने के लिए ये खास उपाय जरुर अपनाये

Spread the love