Cyber Crime से बचने के लिए ये खास उपाय जरुर अपनाये

Cyber Crime से बचने के लिए ये खास उपाय जरुर अपनाये

 

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, दोस्तों आज का टॉपिक काफी जरुरी है हम सब के लिए, क्यूंकि हम बात करने वाले है आज कल बढ़ते साइबर फ्रॉड के बारे में, साइबर क्राइम आज कल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, साइबर क्राइम करने वाले रोज कुछ ना कुछ नया हथकंडा अपनाते है आपको लूटने के लिए और ये सच भी है की बहुत सारे लोग ठगे भी जा रहे है और उनका बहुत सारा पैसा आसानी से साइबर ठग अपने खाते में डलवा लेते है, देखिये जैसे जैसे मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की संख्या बड़ी है वैसे वैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल भी बहुत सारे लोग करना शुरू हो चुके है लेकिन इसे देखते हुए साइबर क्राइम करने वाले भी बहुत ज्यादा एक्टिव हो चुके है तो ऐसे में आप के लिए इस ब्लॉग कुछ लेकर आये है Cyber Crime से बचने के लिए ये खास उपाय जरुर अपनाये 

 

1. अनजान वीडिओ कॉल से बचे 

 

देखिये आज कल ये फ्रॉड बहुत चल रहा है जिसमे साइबर क्राइम वाले आपको सामने से विडियो कॉल करते है जब आप उस कॉल को उठा लेते है तो आपके सामने एक अश्लील विडियो चल जाती है लेकिन उसमे आपकी फोटो भी आ जाती है और फिर वो उस कॉल को रिकॉर्ड करके आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश करते है और आपसे अपनी मर्जी अनुसार रुपये मांगते है और फिर डराते है धमकाते है की अगर पैसे ना दिए तो आपकी ये विडियो हम वायरल कर देंगे तो ऐसी चीजों से बच कर रहे 

 

2. WhatsApp 2 steps वेरिफिकेशन को ओन रखे 

 

अगर आप भी WhatsApp इस्तेमाल कर रहे है तो उसमे सेटिंग में जाकर two steps वेरिफिकेशन को शुरू कर दे, जिसमे आपको अपना पिन नंबर डालना है और ईमेल डालना है, देखिये हैकर कोशिश करता है की वो किसी तरह से आपके WhatsApp का OTP  प्राप्त कर ले लेकिन अगर आपकी सिक्यूरिटी ऑन है तो सब सुरक्षित रहेगा 

 

 

3. कभी भी पायरेटेड सॉफ्टवेयर मत करे डाउनलोड

 

अक्सर ये देखा गया है की हम लोग कभी भी कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है जो की पायरेटेड होता है क्यूंकि असली सॉफ्टवेयर के पैसे बहुत होते है तो ऐसे में ये चांस बढ़ जाता है की हमारे सिस्टम या मोबाइल में कोई ना कोई वायरस घुस ही जाता है जिसकी वजह से हमारा मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम हैक हो जाता है या फिर सारा एक्सेस हैकर के पास चला जाता है तो इन चीजों से बच कर रहे 

 

 

4. अपना पिन या ओटीपी किसी को ना दे 

 

देखिये आज कल सब ऑनलाइन होने से हमारी बैंकिंग भी ऑनलाइन हो चुकी है ऐसे में हैकर की नजर आपके खाते में रहती है और वो सबसे ज्यादा कोशिश करते है की किसी तरह से आपके बैंक खाते में जो फ़ोन नंबर है उस तक पहुंचे और उसका ओटीपी प्राप्त कर ले, फिर वो आपको कॉल करते है, बताते है की वो बैंक से बात कर रहे है, आपके खाते के KYC करनी है या फिर कोई और तरीके से कॉल करते है ताकि आपका ओटीपी मिल जाये और आपका खाता वो खाली कर दे, इसलिए आप कभी भी अपना ओटीपी मत दे 

 

5. सोशल मीडिया पर फेक विज्ञापनों से बचे 

 

हम लोग बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रखे है, ऐसे में हैकर भी बहुत ज्यादा एक्टिव हो चुके, वो इन सोशल मीडिया पर जानबूझ कर आकर्षित करने वाले विज्ञापनों का प्रचार करते है जिसे हर चीज़ सस्ती दिखाई जाती है है फिर आप उनकी फेक वेबसाइट पर जाकर आर्डर करते हो और ऑनलाइन पेमेंट कर देते है लेकिन फिर आपको वहां से कोई प्रोडक्ट नहीं आता है तो ऐसी वेबसाइट से बचकर रहे, और अगर वहाँ कैश डिलीवरी का आप्शन नहीं तो समझ लेना की वो फेक वेबसाइट है 

 

How to be a good neighbor अच्छे पड़ोसी कैसे बने

 

Success Kaise Milegi – सफलता कैसे मिलेगी