Success Tips In Hindi-2021 के लिए क्या नया प्लान करे
नमस्कार, आप सब का एक बार फिर से स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में,जहाँ रोज़ कोशिश रहती है आपको मोटीवेट करने की, सफलता पाने के लिए कैसे आगे बढ़े, टेंशन को कैसे दूर करे और खुद का ख्याल कैसे रखे , आप सब तो जानते ही है ये है 2021 का पहला महिना जनवरी का, आपका अब तक कैसा गया है, क्या आप अब भी 2020 को याद कर रहे है, देखिये जो बीत गयी सो बात बात गयी, भूल जाए उन बुरे पलों को जो सिर्फ आप ने ही नहीं बल्कि हम सब ने एक साथ गुजारे है, सब कुछ थम गया था लेकिन अब बारी है रफ़्तार पकड़ने की
सफलता के नए मंत्र, Success Mantra
तो क्यों न 2020 को भूलते हुए आगे चलते है और इस साल 2021 में एक बार फिर से कुछ नया प्लान करते है, साल 2020 से सीखते है क्यूंकि हर बुरे दिन हमें कुछ दिखा कर और सिखा कर ही जाते है कुछ न कुछ, तो हमें खुद ये तय करना है की हमें जीना कैसे है,हार मानने का सवाल तो अपने मन में मत लाये क्यूंकि जीत का स्वाद आपको चखना पड़ेगा, तो फिर देर किस बात की साल 2021 में कुछ नया प्लान करते है
Healthy Tips 2021, How to Increase Immunity
साल 2020 हमें ये सिखा कर गया है की हेल्थ से बढ़कर कुछ चीज नहीं इन्सान की लाइफ में तो चलिए इस साल 2021 में अपनी हेल्थ को लेकर सजग हो जाते है, अपनी इम्युनिटी बूस्ट करते है, सुबह उठकर एक्सरसाइज करते है कुछ समय अपने आप को देते है, खान पान का बढ़िया इस्तेमाल करते है और उन चीजों से दूर रहते है जिन्हें हमारी हेल्थ को खतरा है, शराब तम्बाकू और बाकि के नशों का त्याग करते है और अपनी और अपने परिवार की हेल्थ को ऐसे बना देते है की कोई और बीमारी आपको फिर से छु भी ना पाए, Health Is Wealth बस ये जान लो इससे बढ़िया बड़ा खज़ाना कोई नहीं इन्सान की लाइफ में
How To Save Money in 2021
साल 2020 ने हमें ये सिखा दिय है की मुश्किल वक़्त में आपकी सेविंग यानी की जमा किये हुए रुपये भी काफी काम आ सकते है तो अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाये फिर आप चाहे सिंगल है या शादीशुदा, लिमिट में पैसे खर्च करेंगे और सेविंग करेंगे तो मुश्किल वक़्त जैसे की कोरोना या और भी कोई हो सकता है कोई एमरजेंसी हो सकती है, इसलिए आज ही प्लान करे की इन्वेस्ट करे, बैंक में, mutual fund में या फिर प्रॉपर्टी और गोल्ड में
तो इस साल ये दो चीज़े आपको जरुर प्लान करनी चाहिए ताकि आगे फ्यूचर में आपको किसी भी तरह से परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप अपना और अपने परिवार का बढ़िया ढंग से पालन पोषण कर सकते, हेल्थ अच्छी होगी तो आप कोई भी काम कर सकते है, आपकी इम्युनिटी अच्छी होगी तो आपके अन्दर तेजी और फुर्ती रहेगी वही सेविंग्स होगी तो इमरजेंसी में आप परिवार का ध्यान से अच्छे रख सकते है और उन्हें खाने पीने की दिक्कत भी नहीं होगी तो बस आज से ही शुरू हो जाए
Success Tips In Hindi-2021 के लिए क्या नया प्लान करे