Beauty Tips में जानिये चंदन के ये 5 शानदार फेस पैक के बारे में

Beauty Tips में जानिये चंदन के ये 5 शानदार फेस पैक के बारे में

नमस्कार, आप सब का स्वागत है एक बार फिर से इस ब्लॉग में, जहाँ आपको मिलती है रोज़ रोज़ नयी जानकारियाँ दुनिया जहां की, Personality Development से लेकर Motivational Quotes तक आपको खुश रखने के तरीके, happy life tips, beauty tips और एजुकेशन की हर वो बात जिसमे आपको फायदा मिले तो फिर देर किस बात की अगर आपको मेरे लिखे ब्लॉग पसंद आये तो इन्हें औरों के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि बाकि सब को फायदा मिल सके 

Subscribe My Youtube Channel : Dr.Renu Arora

चेहरे की सुंदरता कैसे बढ़ाये

आज के इस ब्लॉग में आपके लिए लाये है ब्यूटी टिप्स, आपके चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने के टिप्स, कैसे चेहरे की रौनक बढ़ाये, चेहरे के दाग-धबे, मुहासों की समस्या, pimples की समस्या को दूर करने के बेहतरीन उपाय वो भी चंदन के इन शानदार फेस पैक से 

चंदन फेस पैक के फायदे 

चन्दन ( CHANDAN ) स्किन केयर के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है, आपके चेहरे की रंगत और चेहरे पर रौनक लाना के लिए चन्दन का उपयोग जरुर करना चाहिए, चन्दन का उपयोग तो वैसे और भी कामो में होता है लेकिन खूबसूरत स्किन के लिए चन्दन सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक उपहार है, इसके लिए चन्दन फेस पैक भी आपको जरुर इस्तेमाल कर चाहिए, चलिए स्किन केयर के लिए ब्यूटी टिप्स में चन्दन फेस पैक आपके लिए लाये है जो घर पर ही बना सकते है यानि की ये चंदन के होममेड फेस पैक है

1. चंदन और दूध फेस पैक 

ये है सबसे आसानी से बनने वाला चन्दन फेस पैक जिसमे आप अपने चेहरे की रंगत को निखार सकते है,आपको इसमें कच्चा दूध लेना और इसमें चन्दन पाउडर को मिक्स करके इसका पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाये और इसके बाद गुनगुने पानी से धो ले, आप अपने चेहरे को फ्रेश सा महसूस करेंगे 

2. चन्दन और हल्दी का फेस पैक 

इस फेस पैक में भी आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते है बस आपको इतना करना है की चन्दन पाउडर और हल्दी, दूध के मिश्रण को पेस्ट के रूप में तैयार कर ले, और कम से कम एक हफ्ते तक इसका उपयोग करे, आपके चेहरे का कालापन और अगर झाईंयां है तो उसमे आपको काफी लाभ मिलेगा 

3. चन्दन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक 

अगर आप मुहासों से परेशान है और आपको ऑयली स्किन है तो ये फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद है, गुलाब जल ले और उसमे चंदन पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी के मिश्रण का पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर कुछ दिन तक लगाये, ये आपकी ऑयली स्किन में बेहतर लाभ देगी और मुहासों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद भी मिलेगी 

4. चन्दन और बादाम तेल का फेस पैक 

अगर आप अपनी स्किन को फ्रेश और हेल्थी बनाना चाहते है तो चन्दन और बादाम तेल के मिश्रण का पेस्ट बनाकर स्किन पर कुछ दिन लगाये इससे आपकी स्किन में रौनक तो आएगी साथ ही साथ स्किन यंग भी दिखेगी 

5. चंदन शहद और निम्बू का फेस पैक 

स्किन में कसाव और इसको फ्रेश और खूबसूरत रखने के लिए चन्दन पाउडर, शहद और निम्बू रस का मिश्रण से बने पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करे और कुछ दिनों तक 15 मिनट तक लगाये और फिर इसे गुनगुने पानी से धो ले, और साफ़ तोलिये से चेहरे को सुखा ले, आपकी स्किन में चार चाँद लग जायेगे 

Inspirational Quotes In Hindi आज के शुभ विचार

Beauty Tips में जानिये चंदन के ये 5 शानदार फेस पैक के बारे में

Spread the love