Motivational Story In Hindi सफलता की तैयारी कैसे करे
सफलता के लिए उसकी तैयारी करने की जरूरत होती है क्योंकि आनंद सफलता पाने में ही है तो तैयारी भी उसी हिसाब से ही करनी पड़ेगी अक्सर हम लोग सफलता पाने के इच्छुक होते हैं पर उसकी तैयारी उस हिसाब से नहीं करते और फिर अंत में जब हमें सफलता नहीं मिलती तो यह लगता है कि हमने बहुत मेहनत करी और हमें उस हिसाब से परिणाम नहीं मिले हमें सफलता की तैयारी कैसे करनी है कि जैसे यह हमारी जिंदगी का आखरी काम है एक कहानी के माध्यम से समझाने का प्रयत्न करूंगी कि सफलता की तैयारी पहले से कैसे जरूरी है
शहर से दूर एक बुजुर्ग दंपत्ति रहा करते थे और वह जगह बिल्कुल शांति पूर्वक थी बहुत कम लोग उस रास्ते पर नजर आते थे एक दिन दोनों बुजुर्ग दंपत्ति जब वहां सैर कर रहे थे उन्होंने देखा एक युवक कसी लेकर साइकिल से कहीं जा रहा था और कुछ देर बाद लौट आया फिर अगले दिन फिर वैसा हुआ वह व्यक्ति वहां से गुजरा निकला और फिर वापस आ गया एक हफ्ते तक वह बुजुर्ग दंपत्ति उसको देखते रहे बुजुर्ग दंपत्ति को लगा कि पता नहीं यह जंगल में क्या करने जाता है तो 1 दिन दोनों बुजुर्ग दंपत्ति ने निश्चय किया कि वह उसका पीछा करेंगे अगले दिन दोनों बूढ़े पति पत्नी उसके पीछे पीछे चलने लगे और जाकर क्या देखते हैं और उनकी हैरानी से आंखें खुली रहेगी व्यक्ति खेत में गया और कस्ससी से जमीन खोदने लगा तो दंपत्ति का शक बढ़ता चला गया
उन्होंने उसके पास अगर पूछा कि तुम यह जमीन क्यों खोद रहे हो तो उसने बोला कि मुझे एक किसान के पास काम मांगने जाना है उन्हें उस किसान को ऐसा व्यक्ति चाहिए जो से काम करने में का अनुभव हो क्योंकि उसे खेत में काम करने वाला व्यक्ति चाहिए और मैंने पहले कभी खेतों में काम नहीं किया इसलिए मैं यहां जंगल में आकर खोदने की तैयारी करना हूं इस कहानी के माध्यम से संदेश यह है कि सफलता के लिए उसकी तैयारी करने की जरूरत होती है आनंद अगर सफलता पाने में है तो उसकी तैयारी में भी है जिस तरह से इस नव युवक ने काम पाने के लिए पहले अपनी तैयारी को पक्का किया कि मुझे काम मिलने में कोई दिक्कत न हो इसी तरह से अगर हम सफ़लता पाना चाहते हैं तो उसकी तैयारी करनी बड़ी जरूरी है बजाय इसके कि हम किस्मत को या परिस्थितियों को दोष दे
हम उम्र के जिस मर्जी मुकाम पर हो हमारे काम करने का जज्बा ही हमें आगे तक ले जाएगा क्योंकि जैसे जैसे समय निकलेगा हमारा धैर्य भी जवाब दे जाएगा सहनशक्ति भी जवाब देगी और कुछ सालों बाद हमारा शरीर भी जवाब देना शुरू हो जाएगा इसलिए जिंदगी जब आपको जो मौका देती है उस समय उसके ऊपर पूरी जान लगा दीजिए क्योंकि जब आप अपनी वृद्धावस्था में पहुंचेंगे तो आपको यह सोच नहीं रहना चाहिए कि मैं अगर उस समय मेहनत कर लेता तो मैं जिंदगी के सबसे हसीन सफर को पा लेता
सफलता पानी है तो उसकी तैयारी पहले से करनी बहुत जरूरी है हालात और परिस्थितियां कभी भी किसी के अनुकूल नहीं होती हैं
Subscribe You Tube : Dr Renu Arora
Healthy Heart Care Tips दिल के स्वास्थ्य को कैसे रखें बरकरार