Motivational Story – ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज़
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, एक बार फिर आप सब का धन्यवाद, मुझे इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए, आप सभी मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है, मेरी कोशिश तो हमेशा से यही रहती है की मै अपने कंटेंट के माध्यम से आपको रोज़ कुछ ना कुछ नया ज्ञान दूँ, बहुत सारी चीज़ें होती है जीवन में जिसका हम आदर करते है और तो और हम सब के जीवन में ऐसा कुछ भी होता है जो हमारे लिए बहुत उपयोगी और कीमती होता है इसलिए आपके लिए आज Motivational Story – ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज़ लघुकथा लेकर आई हूँ, उम्मीद करती हूँ ये आपको बहुत पसंद आएगा
एक बार की बात है जब एक सेमिनार में एक जाने माने स्पीकर ने अपने स्पीच की शुरुआत की लेकिन शुरुआत में ही उसने एक पांच सौ का नोट हवा में लहराया और फिर बैठे लोगो से पूछा की मेरे हाथ में ये पांच सौ का नोट है – इस पांच सौ के नोट को कौन कौन लेना चाहता है तभी दर्शको में उत्साह बढ़ गया और एक के बाद एक हाथ उठने लगे की ये पांच सौ का नोट मैं लूँगा, सभी में इतना उत्साह देखकर स्पीकर ने कहाँ की ये ये एक नोट है और ये मैं किसी एक व्यक्ति को ही दूंगा, इतना कहते ही स्पीकर ने उस पांच सौ के नोट को हाथ में ही चिमोड़ना शुरू कर दिया
स्पीकर ने फिर से सभी दर्शको के तरफ देखा और पूछा की अब कोई इस नोट को लेना चाहता है, उसे फिर से हैरानी हुई की अब भी लोग हाथ खड़े कर रहे है तभी स्पीकर ने एक बार फिर से उस नोट को बुरी तरह से पैरों के नीचे कूचल कर गन्दा कर दिया और फिर सबसे पूछा की आप सब में से अब कोई इस नोट को लेना चाहता है, इसके बाद भी लोगों से फिर से हाथ खड़े कर दिए
इसके बाद स्पीकर ने बोलना शुरू किया की आज इस बात से आज एक पाठ आप जरुर सीखेंगे की मैंने कितनी बार इस नोट को मैला किया, गन्दा किया फिर भी आप लोग इस को लेना चाहते है की क्यूंकि इसकी कीमत अभी भी 500 रुपये है, इसी तरह जिदंगी में हमे कितनी बार हार का सामना करते है, गिरते है, हमारे हार मानने वाले निर्णय हमारे लिए काफी ख़राब साबित होते है और ऐसा लगता है की हमारी कोई कीमत नहीं है, ऐसा मत सोचिये, आप स्पेशल और कीमती है, वैसे भी आपके पास सबसे कीमती चीज़ है और वो है आपका जीवन
Beautiful thoughts about life in hindi
Khud Ko Kamyab Kaise Banaye – कामयाबी के लिए टिप्स
Very nice 👍 may you be happy with lots of blessings and Jay shree krishna
Very pretty thought.
Inspired value yourself
Inspired. Value ourself