Beautiful thoughts about life in hindi
नमस्कार दोस्तों, चलिए आज दिन को खूबसूरत बनाते है जीवन के खूबसूरत विचारो के साथ, लाइफ में हमे आगे बढ़ना है तो कुछ तो अच्छा करना ही होगा, लाइफ की यही तो कहानी है, इसलिए Beautiful thoughts about life in hindi आपके लिए लेकर आयी हूँ जिसे आपका दिन बन जायेगा और लाइफ और भी हसीन हो जाएगी
1. ज़माने की नज़र में थोड़ा सा अकड़ कर चलना सीख लो क्योंकि
मोम जैसा दिल लेकर चलोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे
2. एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है लेकिन
आप चींटी के पैर को नहीं काट सकते,
इसलिए कभी किसी को छोटा मोत समझना,,
हो सकता है वह ऐसा कुछ कर सकता है जो आप नहीं कर सकते
3. धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है,
माली चाहे किसी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे
फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे
4. जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए,
खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए
5. जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका देता है
जिसे कल कहते हैं
6. किसी चीज का जूनून ही आपको
उस काम में महारत हासिल कराती है
7. जिसने अपने आप पर विजय पा ली,
वो किसी भी चीज पर विजय पा सकता है
8. रात सुबह का इंतजार(wait) नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी(life) वक्त का इंतजार नहीं करती
Khud Ko Kamyab Kaise Banaye – कामयाबी के लिए टिप्स
9. जीवन जितना सादा(simple) रहेगा
तनाव(tension) उतना ही आधा रहेगा
10. जहाँ कमरों में कैद हो जाती है “जिन्दगी”,
लोग उसे “शहर” कहते है
11. ज़ायका अलग सा है मेरे लफ़्ज़ों का,के कोई समझ नहीं पाता,
कोई भूला नहीं पाता
12. जो सब्र और इंतजार करना जानते हैं,
उसके पास हर चीज किसी ना किसी,
तरीके से पहुंच जाती है
13. हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
14. जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया है
मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया
15. आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिनजरूर रंग लाएगी
16. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ नमः शिवाय
17. खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले
18. खामोश रहने का अपना ही मजा है!
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते!
19. जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं..
20. भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं
ज्यादा ईयरफ़ोन इस्तेमाल से हो सकते है बड़े नुक्सान