Lohri 2024 Date : कब मनाये लोहड़ी 13 या 14 जनवरी को

Lohri 2024 Date : कब मनाये लोहड़ी 13 या 14 जनवरी को

नमस्ते दोस्तों, इस वक़्त पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में इस नए साल में जिस त्यौहार का सबसे ज्यादा इंतज़ार हो रहा है और वो है लोहड़ी का त्यौहार, हालांकि इस वक़्त पुरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठण्ड पड़ रही है तो ऐसे में खुद का और अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रखे, वैसे भी हम सब चाहते है की हम आने त्योहारों को बिना बीमार हुए मनाये, तो अब चलिए जानते है की Lohri 2024 : कब मनाये लोहड़ी 13 या 14 जनवरी को, क्यूंकि अब भी लोग असमंजस में है की लोहड़ी का त्यौहार की तारीख को मनाये

Lohri 2024 Date: 

जैसा की हम जानते है की हर साल मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले ही लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है। आपको बता दे की इस बार सूर्य का मकर राशि में 15 जनवरी को सुबह 2 बजकर 43 मिनट में प्रवेश होना है तो  इसलिए इस बार मकर संक्रांति का पत्यौहार तो 15 जनवरी ( सोमवार ) को मनाया जाएगा। वहीं मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है इसलिए लोहड़ी का पर्व 14 जनवरी दिन रविवार को मनाया जाएगा। लोहड़ी का पर्व सूर्यदेव और अग्नि देव को समर्पित है।

लोहड़ी का महत्व 

बात करे लोहड़ी के महत्त्व की तो  उत्तर भारत में तो लोहड़ी के त्यौहार का काफी महत्व है, खासकर पंजाब में तो इसकी रौनके देखते ही बनती है, आपको यहाँ लोहड़ी की असली धूमधाम देखनी है तो इसके लिए पंजाब और हरियाणा में आपक जरुर देखना चाहिए, बात करे की लोहड़ी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है तो इस दिन हमारे किसान, हमारे अन्नदाता नयी फसल को भगवन के समर्पित करते है , आज के दिन से ही माघ के महीने की शुरुआत हो जाती है 

इस दिन सब इकठ्ठा होकर लोहड़ी की के पवित्र आग जलाकर, उसमे रेवड़ियां, गजक, मूंगफली डालकर लोहड़ी के चारो तरफ घूम कर परिक्रमा करते है और सब दुखों का नाश हो, सबके घर में खुशियों का आगमन हो, तरक्की और उन्नति का वास हो ऐसी प्रार्थना करते है, यही नहीं पंजाब हरियाणा में तो भांगड़ा, गिद्धा, और लोहड़ी के स्पेशल गानों के साथ भी इस त्यौहार को पुरे जोश के साथ मनाया जाता है