Itching Problem – खुजली दूर करने के आसान घरेलू उपाय
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आपके लिए रोज़ नए नए ब्लॉग लेकर आती हूँ और आप सब इतना ज्यादा प्यार दे रहे है मेरे हर एक ब्लॉग को, इसके लिए आप सब का तहे दिल से शुक्रिया, आप सब बस ऐसे ही अपना प्यार, सहयोग और आशीर्वाद बना कर रखे इससे मुझे और भी ज्यादा प्रेरणा मिल रही है, तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है खुजली की समस्या की, सर्दियों में अधिकतर हमें इस समस्या का करना पड़ता है इसलिए आज आप के लिए लायी हूँ Itching Problem – खुजली दूर करने के आसान घरेलू उपाय
खुजली आपको कई कारणों से हो सकती है, या तो आप किसी चीज़ से एलर्जी होती है या कई बार आपको अन्दर से कुछ गलत खान पान की वजह से भी एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप सब के लिए आज खुजली दूर करने के कुछ घरेलू उपाय लेकर आई हूँ जिनका उपाय आप घर में रहकर ही कर सकते है
खुजली दूर करने में नीम है फायदेमंद
खुजली की समस्या से अगर आप परेशान हो रहे है तो ऐसे में नीम का इस्तेमाल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा, नीम ना केवल आपकी खुजली की परेशानी दूर करता है बल्कि आपकी त्वचा से रिलेटेड बीमारियों को भी दूर करता है, बचपन में हमें हमारे पेरेंट्स नीम का काढ़ा पिलाते थी ताकि हम खुजली, फोड़े फुंसी आदि बीमारियों से दूर रहे, अगर आप नीम घोट कर पी ले तो आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी या फिर आप नीम की ताज़ी पत्तियों को पानी में मिलाकर नहा ले तो आपको काफी आराम मिलेगा खुजली से
नारियल का तेल देगा खुजली में आराम
खुजली की समस्या अगर आपको हो रही खासकर आपकी बॉडी यानी की शरीर पर तो ऐसे में आपके लिए नारियल का तेल लगाना भी काफी फायदेमंद रहेगा, इसके लिए आपको बस इतना करना है की सबसे पहले नारियल के तेल को हल्का गर्म कर ले और फिर जहां जहां आपको खुज़ली हो रहे उस जगह पर नारियल का तेल लगाकर हलके हलके मसाज करे, नारियल का तेल आपको त्वचा को हाइड्रेट होने से बचाता है
तुलसी भी करेगी खुजली का सफाया
खुजली को दूर करने के उपाय के बारे में बात करे तो आपको तुलसी का सेवन जरुर करना चाहिए, तुलसी की पत्तियों में अगर आप थोड़ा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना ले और फिर खुजली प्रभावित वाली जगह पर लगा लगाये इससे आपको खुजली में जल्दी आराम मिलेगा और आप चाहे तो गुनगुने पानी में तुलसी की पत्तियाँ मिलाकर, उस पानी को वहा लगाये जहां खुजली हो रही है इससे आपको जल्दी ही आराम मिलेगा
Disclaimer : ऊपर बताये गए कुछ घरेलू उपाय है, लेकिन अगर अगर आपको खुजली का समस्या ज्यादा है तो अपने डॉक्टर से एक बार जरुर परामर्श करे ताकि आपको सही इलाज़ मिल सके
Corona Vaccine For Children की हो चुकी है शुरुआत