How to be a good neighbor अच्छे पड़ोसी कैसे बने

How to be a good neighbor अच्छे पड़ोसी कैसे बने

 

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, और आप सब के क्या हाल चाल है, उम्मीद करती हूँ सब अच्छे से खुद का और अपने परिवार का ख्याल रख रहे होंगे,दोस्ती आज के इस ब्लॉग का टॉपिक भी काफी खास होने वाला है क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में हम बात करेगे How to be a good neighbor अच्छे पड़ोसी कैसे बने , जीवन में आप कही भी रहे आपके साथ आपके आस पास हमेशा आपको अच्छे और बुरे पड़ोसी जरुर मिलेंगे, देखिये कई बात ऐसा होता है की हमें जीवन में पड़ोसियों की जरुरत पड़ ही जाती है, और कई बात ऐसा होता है की हमारे पड़ोसी ही हमारी बुराई करने में लगे रहते है, बस यही तो कुछ पड़ोसी की गन्दी आदते होती है लेकिन इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की आप एक अच्छे पड़ोसी कैसे बने 

देखिये बहुत छोटी छोटी बातें होती है जिसकी वजह से पड़ोसियों के साथ मधुर रिश्तों में खट्टास आ ही जाती है इसलिए सबसे पहले दोनों तरफ से कुछ आदतें सुधारनी होगी तभी आप एक बढ़िया पड़ोसी बन पायेंगे, और ये जरुरी है की हम अच्छे पड़ोसी बने क्यूंकि हमे साथ साथ ही तो रहना है 

 

1. पड़ोसी के घर ताका झांकी मत करे 

 

कई बार ऐसा देखा गया है की जब भी आपके घर कोई आता है जैसे की कोई रिश्तेदार या कोई भी दोस्त, ऐसे में पड़ोसियों से रहा नहीं जाता है और वो एक बार आपके घर के बाहर घूमते रहेगे और प्रयास करते रहेगें ये जानने का की आखिर कौन आया है इनके घर, तो ये एक गन्दी आदत है, ऐसा मत करे और एक अच्छे पड़ोसी बने 

 

2. अपने घर मे ऊँचा संगीत मत चलाये 

 

कई बात ऐसा देखा गया है की जब भी आपके पास रहने वाले पड़ोसी के घर में फंक्शन होता है तो वो बिना किसी की परवाह किये ऊँचा ऊँचा म्यूजिक चला कर रखते है जिससे आस पास रहने वालों की भी दिक्कत होती है, खासकर ये दिक्कत ज्यादा होती है जिनके घर छोटे बच्चे होते है और वो इस चीज़ से ज्यादा परेशान रहते है क्यूंकि ज्यादा तेज आवाज से उनके बच्चे सो नहीं पाते है 

 

3. पड़ोसी के घर ज्यादा मत जाए 

 

देखिये हर किसी की अपनी पर्सनल लाइफ होती है, ऐसे ही आपके पड़ोसी की भी अपनी लाइफ होती है लेकिन होता क्या है की कुछ लोग बिना किसी चीज़ की परवाह करे उनके घर में घुसे में रहते है, ना वो सुबह देखते है, ना शाम, ना ही उनके खाने पीने के समय को, तो ऐसे में अपनी इस आदत को सुधार कर अच्छे पड़ोसी बने 

 

4. पार्किंग की दिक्कत को लेकर मत झगड़े

 

आज कल हर किसी के पास कोई ना कोई व्हीकल जरुर होता है, तो ऐसे में अगर आप आपके के आस पास के पड़ोसियों के पास भी व्हीकल है तो आप भी पार्किंग को लेकर झगड़े मत, जितना हो सके गाड़ी बीच सड़क में ना खड़ाकर अपने घर के अन्दर या सामने खड़ा कर रखे और बाकी के निकलने का स्पेस बना कर रखे 

 

5. पड़ोसी से बार राशन मांगने मत जाये 

 

एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसा देखा गया ही की पड़ोसी लोग अक्सर एक गन्दी आदत रखते है की वो बार कभी दूध,कभी चीनी, कभी सब्जी आदि लेने के पड़ोसी का दरवाजा खटखटाते रहते है जो की गलत बात है, अक्सर इसके पीछे एक कारण है की उन्हें पड़ोसी के घर में किसी तरह से घुसना की इनके घर की अन्दर क्या चल रहा है, अच्छे पड़ोसी बने और इस आदत को सुधारे 

 

Success Kaise Milegi – सफलता कैसे मिलेगी

 

Self confidence ko kaise badhaye – आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं

 

Teachers day special speech in Hindi – शिक्षको को समर्पित स्पीच