Happy New Year 2022 Wishes and Status In Hindi

Happy New Year 2022 Wishes and Status In Hindi

नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है ब्लॉग में, नए साल 2022  की आप सब को शुभकामानाएं, देखते ही देखते पता ही नहीं चला की कैसे 2021 का ये साल भी बीत गया, इस साल में भी हमें कोरोना ने परेशान करके रखा और अब फिर कोरोना के केस आने शुरू हो गए है ऐसे में आप खुद का ध्यान रखे और अपने परिवार का भी ध्यान रखे, शायद हम लोग फिर से लापरवाह हो गए है, मास्क लोगो ने पहनना छोड़ दिया था, इसलिए सबसे निवेदन है की मास्क जरुर पहने और कोरोना को हराने में मदद करे  इस नए साल के लिए आप सब के इस बार Happy New Year 2022 Wishes and Status In Hindi  लेकर आई हूँ, उम्मीद करती हूँ आपको पसंद आयेंगे 

 

New Year 2022 Wallpapers, Images and background : Pixabay 

 

Happy New Year 2020 Status In Hindi

 

1. नया साल 2022 में आये खुशिया हज़ार 

आपकी ज़िन्दगी रहे खुशगवार

 

2. आप और आपके परिवार को 

नया साल 2022 मुबारक हो 

Happy New Year 2022

 

3. हर साल आता है, हर साल जाता है 

और साल आपको वो मिले 

जो आपका दिल चाहता है 

 

4. नए साल का सवेरा आपके 

जीवन में लायी खुशियों की बहार 

Happy New Year 2022 मेरे यार 

 

5. जीवन चलने के नाम ,ये चलता रहेगा

बस आपका और हमारा रिश्ता ऐसे ही 

मजबूत होता रहेगा 

New Year Wishes 2022 In Hindi

 

6. बस यही दुआ है हमारी 

आपका आने वाला साल, बहुत सारे 

अच्छे अवसरों से भरा हो

 

7. आपकी राहों में फूलों को बिखारकर लाया है नववर्ष 

महकी हुई बहारों की महक लाया है नववर्ष

नववर्ष 202 की शुभकामनाएं

 

8. बीते हुए दुखों को भूल जाना जरुर

नए साल 2022 में हमे गले लगाना जरुर

 

9. सर्दियों का मौसम, नए साल का आगमन 

बस इसी तरह मिला रहे एक दूजे के साथ हमारा मन 

 

10. कोशिश तुम भी करना एक बार,

कोशिश हम भी करेंगे एक बार 

नए साल को मिलकर अच्छा बनाने की 

Best Wishes New Year 2022

 

11. नया साल बनकर आये उजाला 

बस जल्दी से खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे वो ऊपरवाला

आपके लिए नए साल पर दुआ करता है 

आपका ये चाहने वाला 

 

12. तू ही यार है, तू ही विश्वास है, 

नया साल ये तेरे नाम हो,

जिंदगी में बस तू ही खास है 

 

13. आपके सारे गमो को खुशियों में तोल दूँ,

खुद के सारे राज़ बस आपके सामने खोल दूँ,

देखना कोई ये मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही सबसे पहले

आपको Happy New Year 2022 बोल दूँ

 

14. बड़ो का आशीर्वाद , बच्चो का प्यार 

इन सब के साथ, आपको मुबारक हो ये नया साल 

 

15. आपके जीवन में सुख शांति बनी रहे, 

पैसो की ना हो कोई कमी, बरसे धन अपार, 

नए साल पर बना रहे आपसी भाईचारा और प्यार 

 

Latest life status hindi – जीवन के शुभ विचार

 

सर्दियों में खजूर खाए सेहत को दुरुस्त बनाये

2 thoughts on “Happy New Year 2022 Wishes and Status In Hindi”

Comments are closed.