Happy New Year 2021 Shayari वो यादे वो सपने
नया साल आने वाला है ऐसे में आपको नए साल की शुभकामनाये, आपने भी इस नए साल के New Year Resolutions 2021 में कुछ नयी चीज़े करने की सोची होंगी, देखिये साल 2020 तो कोरोना ने हमें काफी परेशान किया है तो अब बस यही उम्मीद करते है की ये नया साल 2021 आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आये और आपको हेल्थ को बढ़िया बना कर रखे
New Year Shayari
चला गया वो कुछ इस तरह से
जैसे कभी वो मेरा था ही नहीं
मुझे ज़िंदा रखा उसने मगर
मुझमें अब मैं ही नहीं
क्या प्यार ऐसा ही होता है
दिल तो छोड़ गया
धड़कने के लिए
पर अब कोई बात ही नहीं
प्यार वो हमको बेपनाह कर गया
फिर ज़िंदगी में हमको तन्हा कर गया
चाहत थी उनके इश्क़ में न फना होने की
पर वो लौटकर आने को भी मना कर गया
मैं नहीं ख़ुद के लिए हूँ
मैं ज़माने के लिए
ख़ुद को ज़ख्म देकर
औरों को हँसाने के लिए
हमने क्या क्या न किया
तेरी चले जाने के बाद
तुझे ही याद किया
तुझको भूल जाने के लिए
आँसू की बूंदें है या
आँखों की नमी है
ना ऊपर आसमान है
न नीचे ज़मीन है
ये कैसा मौड है ज़िंदगी का
उसी की ज़रूरत है
और उसी की कमी है
New Year 2021 Wishes
ज़िंदगी क्या बात हो
ज़िंदगी जियो तो ऐसे जियो
की मिसाल बन जाए
तो क्या बात हो
ख़ुद डूबे हो अंधेरों में
पर दूसरों के लिए उजाले बन जाओ
तो क्या बात हो
आसान नहीं चलना इन कठिन राहो में
पर ठान के मिसाल बन जाए
तो क्या बात हो
मै नहीं कहती क़ी रोओ मत
पर दूसरों के आँसू पोछं पाओ
तो क्या बात हो
हो कितने भी झंझावात मन में
दूसरों के मन को सुलझा पाओ
तो क्या बात हो
न हों अपने मन में सकूँ
पर सकून किसी और के लिए बन पाओ
तो क्या बात बात हो
Happy New Year 2021 Greetings
देख हसीन सपना तुझे
अपना बना बैठे
ज़िंदगी के हर मोड़ पे तुझ को सजा बैठे
जब आए तेरी क़रीब तो तुझको गंवा बैठे
ये हमारी दिल्लगी थी हमने तुमको प्यार किया
ज़िंदगी में इक गम और उधार लिया
मुझे न पता था कि तुम बेवफ़ा होगे
मेरी चलती कश्ती को तुम यूँ डुबो दोगे
इन ज़ख़्मों के बाद भी हम ज़िंदा हैं
तुम इस जहाँ में फिर मिलोगे
मेरी हसीन सपनो को साकार करोगे
तेरे ग़म में गिरे जितने आँसू
उन्हें प्यार के धागे में पिरो लिया
तेरे आने पर उन्ही का उपहार तुझे भेंट करेंगे
अपने अधूरे सपनों को तुझी से बयान करेंगे
Happy New Year 2021 Shayari वो यादे वो सपने