New Year 2021 Home Decoration Ideas and Tips

New Year 2021 Home Decoration Ideas and Tips

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, बस इस साल 2020 को हम देने वाले है विदाई जिसमे रह गए है बस 2 दिन बाकि लेकिन ये तो सब जानते ही है  की साल 2020 सबके लिए ज्यादातर अच्छा नहीं गया, ऐसे में अब उम्मीद यही है की नया साल 2021 सबके लिए बढ़िया पैगाम लेकर आये, सबके जीवन में खुशियों का नया उजाला लेकर आये और हर कोई कोरोना जैसे इस खतरनाक बीमारी से दूर रहे, क्यूंकि अभी भी कोरोना का डर तो बना हुआ है 

New Year 2021 Celebration Ideas

लेकिन चलिए अब बात कर लेते है आने वाले नए साल 2021 की जिसमे हम सब अब जाने वाले है तो ऐसे में new year celebration करने से पहले अपने घर की डेकोरेशन्स, ऑफिस डेकोरेशन भी करना जरुरी है क्यूंकि देखिये त्यौहार कोई भी हो घर की साफ सफाई, घर की साज सजावट या फिर ऑफिस की साफ सफाई, ऑफिस की साज सजावट हर कोई करता है क्यूंकि तभी तो त्यौहार मनाने में भी अच्छा लगता है तो बस इसी लिए ब्लॉग हम लेकर आये है जिसमे बात होगी न्यू इयर डेकोरेशन आईडिया और टिप्स की की कैसे हम घर पर रहकर या अगर ऑफिस जा रहे है तो कैसे नए साल की डेकोरेशन करे 

New Year 2021 Home Decoration Ideas

देखिये इस नए साल मे अब हर कोई यही चाहेगा की वो कोरोना जैसे बीमारी से दूर रहे ऐसे में आप सब को न्यू इयर पर ज्यादा बाहर मत निकले ऐसे में new year celebration घर से ही कर सकते है तो सबसे पहले अपने घर की साफ़ सफाई अच्छे से कर ले, घर में लगे जाले वगेरह को साफ़ कर ले, इसके बाद घर में आप जैसे दिवाली के दिन डेकोरेट करते है लाइटिंग से ठीक वैसे ही घर के अन्दर लाइटिंग को स्टाइलिश तरीके से लगाये और साथ में गुब्बारे और बाकी डेकोरेशन्स का समान लेकर घर के Drawing Room, और बाकी  Rooms को सजा सकते है,घर के अन्दर टेबल्स पर भी आप चाहे तो artificial फूलों से या फिर उस दिन ताजे फ्रेश फूलों से भी सजा सकते है 

new year 2021 के दिन आप घर के अन्दर और दरवाजे पर रंगोली बनाकर भी इसमें चार चाँद लगा सकते है, इसके साथ साथ घर की दीवारों पर भी Happy New Year 2021 का स्टीकर मार्किट से लेकर इस लगा सकते है, आपको ये काफी रंगों में मिल जायेगा, ज्यादातर लोग इस गोल्डन कलर में लेना पसंद करते है ऐसे में अपनी  new year 2021 decoration item list भी बना कर रखे 

New Year Office Decoration Ideas

देखिये इस साल 2020 में हमें ज्यादातर काम अपने घर पर ही करना पड़ा है इसलिए ऑफिस तो गए ही नहीं, हालंकि अब कुछ ऑफिस खुल चुके है तो इसे में अगर आप घर पर ही अपने workstation पर काम कर रहे हो या ऑफिस में तो आप भी इस नए साल के स्वागत के लिए डेकोरेशन्स जरूर करे, सबसे पहले अपने वर्क स्टेशन की साफ़ सफाई करे, उसमे drawers को साफ़ करे, balloons लगाये और साज सजावट का सामान लाकर उसे अच्छी तरह से सजाये, कुछ एक नए साल के greetings पिन कर दीजिये और positivity के लिए अपने New Year Goals लगाये, ताकि पता चलना चाहिए की आपका वर्क स्टेशन एक दम से अलग है 

 

New Year 2021 Home Decoration Ideas and Tips

 

 

Spread the love