Happy Married Life शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के टिप्स
आप सब को ब्लॉग शुरू करने से पहले मेरा सादर प्रणाम, आप सब कैसे है, कैसी चल रही है आपकी लाइफ, अब तो एक और नए महीने में हम आ चुके है, जी हाँ मार्च 2021 शुरू हो चुका है और बस अब सब के लिए यही दुआ करते है की ये मार्च का महिना भी आप सब के लिए सुखमय और खुशहाली में गुजरे और आप सभी सेहत के मामले में स्वस्थ रहे और खुश रहे
आज का ये ब्लॉग में खास होने वाला है जिसमे हम बात करने वाले है happy married लाइफ के बारे में, कैसे आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को अपने दांपत्य जीवन के और बेहतर बना सकते है, देखिये सभी रिश्तो की तरह पति पत्नी का रिश्ता भी मजबूत होना चाहिए, husband wife relationship बहुत कुछ दोनों के खुद की understanding पर टिका होता है, तो आज आप सब newly married couple, या फिर जिनकी शादी हो चुकी है या होने वाली है उनके लिए शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स लायी हूँ
Tips For Happy Married Life
1. शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले दोनों को आपसी तालमेल बिठाना बहुत जरुरी है
2. शादी के बाद एक दुसरे को समझने का मौका दे, और ये संभव है जब आप एक दुसरे को समय देंगे
3. पति पत्नी बनने के बाद अपने अपने अन्दर की जिद्द को पूरी तरह से समाप्त कर दे वर्ना कभी एक दुसरे को समझ ही नहीं पाओगे
4. Husband wife रिलेशनशिप में विश्वास नहीं है तो समझ लीजिये आपकी शादीशुदा जिंदगी कभी भी सेट नहीं हो पायेगी
5. बात बात पर शक करना, एक दुसरे के फ़ोन चेक करना, ये चीज़ आपकी शादीशुदा जिंदगी में ज़हर घोल सकती है
6. अगर एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी जीना चाहते है तो गुस्से को बाय बाय कह दे, गुस्से में कही गयी बातें हमेशा दोनों पति पत्नी को परेशान करती रहेगी
7. अगर आपका कोई past है तो उसे पूरी तरह से भूल जाये, शादीशुदा लाइफ के लिए जरुरी है क्यूंकि अब आपकी नयी शुरुआत हो चुकी है तो उसे past के चक्कर में बर्बाद मत करे
8. अगर husband wife दोनों कही काम करते है तो अभी से ही प्रोफेशनल और घर के बीच बैलेंस लाइफ बनना सीख ले, नहीं तो दोनों की लाइफ अपसेट हो जायेगी
9. हफ्ते में एक बार पति पत्नी को बाहर घूमना चाहिए, फिर वो चाहे लंच हो या डिनर या फिर कही और घुमने के लिए
10. देखिये अगर वाइफ भी बाहर काम करती है तो पति होने का फ़र्ज़ निभाए,घर के काम काज में अपने पत्नी का साथ निभाए ताकि उस पर भी थोड़ा बोझ कम हो
11. अपने बेडरूम में हुई नोक झोंक या लड़ाई को बेडरूम तक ही रखे और उसका वही निपटारा कर ले तो शादीशुदा जिंदगी बेहतर बन जायगी
12. अपनी शादीशुदा जिंदगी की कुछ खास बात होती है जो किसी तीसरे व्यक्ति को मत बताये
13. पति पति का रिश्ता विश्वास पर ही टिका है तो इस और मजबूत बनाना है तो दोनों एक दुसरे से बेझिझक अपने दुःख सुख शेयर करे,इससे मन भी हल्का होगा और तनाव भी कम होगा
14. अहंकार और बेमतलब की जिद्द, ये पति पत्नी के रिश्तो में दरारें डालने के सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है तो बेहतर यही की अहंकार और जिद्द को समाप्त कर दे
15. पति पत्नी की शादीशुदा लाइफ में ये देखा गया है की दोनों husband wife को एक दुसरे के दोष तो दिखते है लेकिन खुद के दोष नहीं दिखाई देते, तो अपने इस नेचर में बदलाव लाये
16. रिश्ता कोई भी हो उसमे जबरदस्ती नहीं चलती, कुछ ऐसा ही है पति पत्नी के रिश्ते में भी, एक दुसरे पर कोई भी चीज़ जबरदस्ती मत थोपे
17. हैप्पी मैरिज लाइफ के लिए एक खास बात की शादी के बाद एक दुसरे की परिवार की बुराई बिलकुल भी मत करे वर्ना शादीशुदा लाइफ में रोज़ खटपट चलती रहेगी
18. हमेशा एक दुसरे के साथ आदर भाव से पेश आये, एक दुसरे का सम्मान करे और इज्जत करे
19. शादी के बात बहुत सारी जिम्मेदारियां आ जाती है पति पत्नी के कंधो पर, ऐसे में एक दूसरे के सहयोग से ही परिवार को संभाला जा सकता है
20. पति पत्नी के रिश्ते दिल से मजबूत होने चाहिए, इसलिए शादी के बाद भी प्यार बना कर रखे, क्यूंकि आप ही अब अपने परिवार के मजबूत स्तंभ है जिनपर परिवार की खुशियाँ टिकी हुई है
My Youtube : Dr. Renu Arora
Happy Married Life शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के टिप्स