Parenting Tips : बच्चो की परवरिश के समय ये 10 गुण जरुर दे

Parenting Tips : बच्चो की परवरिश के समय ये 10 गुण जरुर दे

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, एक और नए दिन में आपका स्वागत है, आप सब कैसे है, उम्मीद करती हूँ सब बढ़िया होगा और आप अपने परिवार का ध्यान रख रहे होंगे अच्छे से, अब इस नए साल में शुरू के दो महीने खत्म होने वाले है ऐसे में आप ने क्या क्या प्लान किये है आगे के लिए ये आप कमेंट में जरुर बताये, अच्छा लगेगा आपके विचार सुनकर, मुझे भी प्रेरणा मिलती है जब आप सब अपना अपना फीडबैक देते है फिर वो चाहे अच्छा हो या बुरा

चलिए आज के ब्लॉग की बात कर लेते है जिसमे आप सब के लिए आज है Parenting Tips In Hindi, आज बात करेंगे की बच्चो की परवरिश के समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, बच्चो को संस्कारवान कैसे बनाये, बच्चो को कैसे सिखाये की वो अच्छे गुणों को अपने पास रखे और जीवन में सफलता कैसे पाए, तो बच्चो की परवरिश के समय ये 10 गुण उन्हें जरुर दे

अच्छे माता पिता बनने के शानदार टिप्स

1. बच्चो को बताये  कैसे करते है अच्छे और बुरे की पहचान

आज कल का माहौल सच बताऊँ तो बहुत ख़राब चल रहा है और ये एक कड़वी सच्चाई है की हमारे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है फिर वो चाहे बेटा हो या बेटी, इसलिए माता पिता को बच्चों को अच्छे और बुरे की पहचान करना जरुर सिखाना चाहिए, Good Touch और Bad Touch के बारे में जरुर बताये, बच्चो की सुरक्षा माता पिता की सबसे पहली और बड़ी ज़िम्मेदारी है

2. बच्चो में अनुशासन के गुण जरुर डाले

देखिये अनुशासन एक ऐसे शानदार गुण है जिसे अगर आप अपने बच्चो को सीखा देंगे तो बड़े होने पर सफलता उनके कदम जरुर चूमेगी, अनुशासन के फायदे बच्चो को जरुर बताये, ताकि स्कूल हो, कॉलेज हो या फिर घर या ऑफिस, अनुशासन के गुण हमेशा उसको सबसे आगे रखेंगे

3. बच्चो को सिखाये बड़ो को सम्मान करना

बच्चो में शुरू से बढ़ो को सम्मान करना सिखाये, फिर वो चाहे घर के बढ़े लोग हो या आपके कोई रिश्तेदार या दोस्त, जैसे की बड़े बुजुर्गो को पैर छूकर प्रणाम करना, सुबह शाम की ग्रीटिंग करना सीखाये, और बातचीत का सलीका कैसे बात करनी है बड़े बुजुर्गो से, ये गुण जरुर दे अपने बच्चो को

4. समय की वैल्यू करना सिखाये

माँ बाप के लिए वैसे तो बच्चो को हर गुण सिखाना चाहिएं, लेकिन समय की कद्र करना ये बच्चो की परवरिश में  जरुर डाले, समय किसी की लिए नहीं रुकता है, हर दिन एक नया दिन होता है, ऐसे में बच्चो की समय की वैल्यू बताएँगे तो आपके बच्चो को ही फायदा होगा, फिर वो चाहे स्टडी की बात हो या या बाद में जब वो प्रोफेशनल बन जाए, इन्सान के जीवन में समय की वैल्यू करना बहुत जरुरी है, सफलता भी उनका साथ देती है जो समय की कद्र करते है

5. बच्चो को बताये खाने के तौर तरीको के बारे में

ये एक ऐसा गुण है जो हर माँ बाप अपने बच्चो को देना चाहता है, खाना खाते समय जैसे ज्यादा नहीं बोलना है, खाना खाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना है, खाना चबा चबा कर खाना है,ये सब गुण अपने बच्चो को जरुर बताये

6. बच्चो को सच बोलना सिखाये

देखिये बच्चे मासूम होते है, आप उन्हें जिस तरह से ढालेंगे वो वैसे ही ढल जायेंगे, ऐसे में आप सब माता पिता को चाहिए की वो बच्चो को सच बोलना सिखाये, लेकिन इसके लिए पहले आप को खुद सच बोलना होगा, बच्चा अगर झूठ बोलना सीख गया तो परेशानी माँ बाप को ही होगी क्यूंकि आज वो झूठ बोलना सीख लेगा तो फिर आगे जाकर गलत रास्तों में भी चलना शुरू कर देगा

7. बच्चो को आलसी मत बनाये

अक्सर देखा गया की कई माता पिता अपने बच्चो को इतना ज्यादा प्यार करते है की उन्हें कोई भी काम नहीं करने देते घर का, इस वजह से बच्चा आलसी बन जाता है, जैसे की बच्चे को बेड पर ही खाना खिलाना वो भी खुद अपने हाथों से, खासकर जब बच्चा बड़ा हो जाता है, घर में उसे किसी भी तरह का काम न बोलना, बच्चो को घर के काम काज में जरुर साथ लगाये, आज कल के बहुत एक्टिव है उन्हें आलसी मत बनाये

8. बच्चो को सॉरी और थैंक्स कहना सिखाये

बच्चो को manners सिखाने में ये सबसे बड़ा गुण है की उन्हें सॉरी और थैंक्स कहना जरुर सिखाये, अगर बच्चे ने कोई गलती की है तो एक सॉरी उस चीज़ को वही खत्म कर देती है, गलती की माफ़ी मांगना सबसे बड़ा गुण है वही अगर कोई मदद करता है तो थैंक्स कहना जरुर बताये

9. बच्चो को बताये अच्छी सेहत के फायदे

देखिये ये बहुत जरुरी है माता पिता की लिए वो अपने बच्चो को अच्छी सेहत के लिए जरुर प्रेरित जरुर करे, खुद भी सुबह उठकर सैर पर जाए और बच्चो को भी साथ ले जाये, उन्हें योग करवाए और ख़ास बात ये की आज कल के बच्चे जंक फ़ूड की तरफ ज्यादा आकर्षित है तो उन्हें इनसे दूर रखे और हरी सब्जियों और घर का खाना  खाने के फायदे जरुर बताये

10. बच्चे के मन से डर निकाले, उन्हें विश्वास में रखे

अकसर देखा गया है की बच्चा अगर कोई गलती कर देता है तो माता पिता को बताने की बजाये डर की मारे उसे छुपा लेता है ऐसे में माँ बाप को उन्हें विश्वास में लेना चाहिए, ताकि बच्चा के साथ कुछ गलत होता हा या वो कोई गलती करता है तो वो बेझिजक अपने पेरेंट्स को जरुर बताये

 

Subscribe My Youtube Channel : Dr. Renu Arora

 

10 Tips Smart Kaise bane – होशियार कैसे बने

 

 

Spread the love