Guru Gobind Singh Ji Jayanti 2021 दी लख लख वधाई

Guru Gobind Singh Ji Jayanti 2021 दी लख लख वधाई

नमस्कार, आप सब का स्वागत है एक बार फिर से मेरे इस ब्लॉग में, आप सब कैसे है, उम्मीद करती हूँ आप सब अच्छे से होंगे और आप अपना और अपने परिवार का भी अच्छे से ख्याल रख रहे होंगे, चलिए आज का दिन वैसे भी बहुत अच्छा है क्यूंकि आज है GURU GOBIND SINGH JI JAYANTI जिसे हम गुरुपुरब के नाम से भी जानते है, तो आप भी आज गुरपुरब के इस पावन मौके पर गुरुद्वारा साहिब जरुर जाए और माथा टेक कर आये, ताकि आपके ऊपर भी गुरु जी की कृपा बनी रहे

Guru Gobind Singh Ji का इतिहास 

आज गुरु गोबिंद जी जयंती के पावन मौके की आप सबको बहुत बहुत बधाई होवे, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें और आखिरी गुरु थे, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौक्ष पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था, इनका जन्म स्थान श्री पटना साहिब में गुरु श्री तेग बहादुर और माता गुजरी के घर हुआ था

गुरु गोबिंद सिंह जी ने मात्र 9 साल की उम्र में ही गुरु जी की गद्दी धारण कर ली थी क्यूंकि इनके पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी, ये गुरु गोबिंद जी का ये 354 वां प्रकाश पर्व है जिसे हम गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती और गुरुपुरब के नाम से भी जानते है 

गुरु गोबिंद जी जहां एक बढ़िया योधा तो थे वही एक बढ़िया कवि भी थे, ये गुरु गोबिंद सिंह जी ही थे जिन्होंने गुरु प्रथा को समाप्त किया था और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी गुरु माना था और आज भी सिख समुदाय में गुरु ग्रन्थ साहिब को गुरु रूप में पूजा जाता है 

Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes, Quotes and greetings

 

गुरु गोविंद सिंह जी आपको बुराई से लड़ने की हिम्मत और ताकत और और आप हमेशा सच्चाई के पक्ष में खड़े रहे, आपको और आपके परिवार गुरुपूरब की लख लख वधाई होवे 


गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर सब को बहुत बहुत बधाई हो, Happy GuruPurab 2021


चिड़ियों से मैं बाज लडाऊं , गीदड़ों को मैं शेर बनाऊ
सवा लाख से एक लडाऊं तभी गोबिंद सिंह नाम कहाउँ


वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह, गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021 दियां मुबारकां


Aagya Bhai Akal ki tabhi chlaayo Panth
Sab Sikhan ko hukam hai Guru maanyo Granth
Guru Granth Ji manyo pargat Guran ki deh
Jo Prabhu ko milbo chahe khoj shabad main le
Raaj karega Khalsa aqi rahei na koy
Khwar hoy sabh milange bache sharan jo hoy

 

Guru Gobind Singh Ji Jayanti 2021 दी लख लख वधाई

My Youtube : Dr. Renu Arora