Baba Ka Dhaba Delhi में लौटी खुशियों की बहार,Salute To Humanity
Baba ka dhaba ये नाम आपने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर जरुर सुना होगा, दरअसल पिछले दिनों मालवीय नगर नयी दिल्ली से baba ka dhabha video वायरल हुई थी जिसमे एक बुजुर्ग अंकल कांता प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी, जिनकी उम्र 80 साल की है, इस विडियो में जब उसने पूछा गया की आप कितना कमा लेते है तो बाबा की आँखों में आंसू आ गए, क्यूंकि उनके इस ढाबे में कमाई नामात्र की थी, हालंकि इस विडियो में बाबा द्वारा बनाए गए मटर पनीर की रंगत देख कर लग रहा था की बाबा बड़े प्रोफेशनल शेफ है
Power Of Social media #babaKaDhaba
जब ये baba ka dhaba video सोशल में वायरल हुई और लोगों ने इसे देखा तो सबकी आँखे नम हो गयी थी यहाँ की बड़े बड़े सेलेब्रिटी भी अपने आप को रोक न सके और उन्होंने भी सोशल मीडिया का माध्यम से सबको बाबा का ढाबा, मालवीय नगर जाने को कहा और पूरी सपोर्ट करने को कहा, आईपीएल खेल रहे रवि आश्विन, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर आहूजा, आईपीएस राहुल श्रीवास्तव सबने काफी सहयोग किया
लेकिन असली बात और इंसानियत तो दिल्ली वालो ने दिखाई जिनकी वजह से बाबा का ढाबा आज चल पड़ा है, दिल्ली वालो ने दिल जीत लिया जिसके लिए वो जाने जाते है, और सब से बाबा के ढाबे पर जाकर स्वादिष्ट भोजन का खूब आनंद लिया, जिसके बाद तो बाबा के चेहरे पर जो ख़ुशी आई वो देखने वाली थी, अब आंखों में आंसू नहीं बल्कि चेहरे पर 440 वाट की चमक थी, बाबा ने इसके लिए पुरे भारत का धन्यवाद किया है
यहाँ कुछ बात करना चाहूंगी की हर चीज का एक नेगेटिव या पॉजिटिव पॉइंट जरुर होता है, सोशल मीडिया को हमने हमेशा नेगेटिव पॉइंट से ही देखा है,लेकिन ऐसा नहीं है baba ka dhaba इसकी जीती जागी मिसाल है की सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे काम भी होते है जिनसे लोगो की मदद भी की जा सकती है
ये सोशल मीडिया की पॉवर है जो आज बाबा के चेहरे पर अद्भुत स्माइल है, power of internet का अगर सही इस्तेमाल हो तो लोगो के चेहरों पर आप स्माइल ला सकते है, लेकिन इन सबसे ऊपर जो बात है वो है हम भारतीय लोगो की इंसानियत, आप सभी का भी बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने baba ka dhaba delhi में जाकर उनकी मेहनत को सराहा
Baba Ka Dhaba Online hai ab
इसके साथ साथ आपको बता दू की अब zomato ने भी baba ka dhabha delhi मालवीय नगर को लिस्ट कर दिया है मतलब अब बाबा के हाथ का बना खाना अब zomato पर आर्डर करके भी मंगवा सकते है, baba ka dhaba delhi on zomato now
बस आप सब से यही कहना चाहती हूँ की बाबा का humanity इंसानियत को जिंदा रखिये, आप सब को Dil se salute, Salute to Humanity आख़िरकार Baba Ka Dhaba Delhi में लौटी खुशियों की बहार