Motivational Vicharon Ka Khazana – मोटिवेशनल विचार इन हिंदी
नमस्कार दोस्तों,कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ सबसे की आप सब अपना अच्छे से ख्याल रख रहे होंगे, दोस्तों अब नया साल शुरू होने में बस 2 महीने का वक्त रह गया है, ऐसे में आप सब ये यही कहना चाहूंगी की अपना ख्याल अच्छे से रखे, अपनी सेहत का ख्याल रखे. दोस्तों ये लाइफ ऐसी है की इसमें आपको समय समय पर मोटिवेशन की जरुरत पड़ती रहेगी और आप ये सब जानते है की इन सब की वजह है हमारे रिश्ते, हमारी दोस्ती और हमारा स्ट्रेस, कही ना कही ये हमारी परेशानी की कारण जरुर बनते है जिसकी वजह से हम खुद से परेशान रहते है, दुखी रहते है और अपनी सोच को ही नेगेटिव कर लेते है, तो ऐसे में हम सब के लिए जरुरी है मोटिवेशन प्राप्त करना, इसलिए आप सबके लिए आज लायी हूँ Motivational Vicharon Ka Khazana – मोटिवेशनल विचार इन हिंदी
1. जिंदगी जीने का एक ही मकसद है
और वो है हमेशा खुश रहना और
दुसरो को खुश देखना
2. जिंदगी को समझना बहुत मुश्किल है
कोई सपनो के लिए अपनों से दूर रहता है
और कोई अपनो से दूर रहता है सपनों के लिए
3. जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है
4. ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं
5. हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है
हर रात के बाद सवेरा होता है
लोग डर जाते है मुसीबतों को देख कर
पर मुसीबतों के बाद कामयाबी का सवेरा होता है
6. शाम सूरज को ढलना सिखाती है
सम्मा परवाने को जलना सिखाती है
गिरने वाले को तकलीफ तो होती है मगर
ठोकर इन्सान को चलना सिखाती है
7. इंसान ही जल्दबाज़ी में उम्मीद को छोड़ जाता है,
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है
8. इंसान का सबसे बेहतरीन साथी उसकी सेहत है,
अगर वह उसका साथ छोड़ जाए तो।
वो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता है
9. कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता
10. मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी।
कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं
11. शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही तो इन्सान को
चलना सिखाती है
12. जीवन में अपना व्यक्तिगत शून्य रखिये।
ताकि कोई उसमें से कुछ भी घटा न सके,
परंतु जिसके साथ जुड़ जाएं
उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाये
13. एक इंसान के आने की खबर नौ महीने पहले ही
आ जाती है !
लेकिन जाने की खबर नौ सेकंड पहले भी नहीं
पड़ती
14. जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखें होते हैं !
उनकी क़िस्मत के पन्ने कभी खाली नहीं होते !!
15. गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है
Office Work time में खुद की अच्छी हेल्थ रखने के लिए खास जानकारी