Home and Kitchen Care Care  Tips

ड्रेसिंग टेबल पर पहले उसकी बनावट देखें कितनी जगह उसने स्टार्ट करने की है इतनी जगह हमें और बनानी पड़ेगी

दरारों के लिए अलग से ऑर्गेनाइजर या गत्ते के टुकड़े काटकर लगा ले, टेबल के लिए छोटी-छोटी बास्केट ले आएं

कभी भी गीले और सूखे कॉस्मेटिक्स को एक साथ ना रखें इनको अलग-अलग स्थान दें क्योंकि अगर गिला कॉस्मेटिक कभी गिरता भी है तो वह 1 सीसी गिरेगी और सूखा कॉस्मेटिक उसके साथ पड़ा हुआ तो उन सब को खराब कर देंगे

जो चीजें आप मेकअप में रोज प्रयोग करती हैं उनको बिल्कुल फ्रंट पर रखें जैसे मास्टरशाइजर हैं टोनर है फेस क्रीम सनस्क्रीन है या इन खुली बास्केट में भी रख सकती हैं

माइक्रोवेव को जब हम लगातार इस्तेमाल करते हैं तो वह चिपचिपा होना शुरू हो जाता है इस चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस को एक कटोरी पानी में डालकर 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव के अंदर कर माइक्रोवेव ऑन कर दें और उसके बाद अंदर से सफाई कर ले चिपचिपाहट बिल्कुल खत्म हो जाएगी

दिन भर हम फ्रिज खोलते रहते हैं तो हमारे हाथों से भी हैंडल पर गंदगी चली जाती है फ्रिज के हैंडल को रोज साफ करना ना भूले, वहां पर एक टॉवल रख ले कि जब भी फ्रेश खोलें बपावर लगाकर खोलें

किचन में हम फिल्टर के पानी का प्रयोग करते हैं पानी नल से होकर निकलता है हमारे हाथ उस पर लगातार लगते हैं तो उसको साफ रखने के लिए सिरके वाले पानी से नल को बीच-बीच में धोते रहे वह साफ भी रहेगा और उस पर बैक्टीरिया भी नहीं जमेगा

किचन की चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए हम गर्म पानी में सिरका मिलाकर और ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर कपड़े की मदद से गंदगी को साफ कर सकते हैं

किचन के ये थे सबसे बेस्ट टिप्स अगर आपको ये अच्छे लगे तो शेयर जरुर करे