Motivational Shayari In Hindi – मोटिवेशन शायरी

Motivational Shayari In Hindi – मोटिवेशन शायरी

एक फिर से आप का सब स्वागत है इस ब्लॉग में, आप सब का तहे दिल से शुक्रिया इस तरह से मेरे इस ब्लॉग प्यार देने के लिए, आप का सहयोग मुझे प्रेरणा देता है आगे बढ़ने के लिए, इसलिए तो आज के इस ब्लॉग में आपके लिए हूँ motivational quotes in hindi, Motivational Shayari In Hindi जिससे आपको लाइफ में आगे सफलता पाने में बहुत मदद मिलेगी, आपके विचारों में एक नयापन मिलेगा और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे, आपकी सोच सकरात्मक हो जाएगी और जीने की चाह और बढ़ जाएगी 

 

1. ज़िंदगी को समझना है तो पीछे देखो ,

और अगर जीना है तो आगे देखो

 

2. सच परेशां हो सकता है ,

मगर हार नहीं सकता

 

3. सपने सच होंगे ,

मगर इससे पहले

आपको सपने देखने होंगे

 

4. स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो,

रिश्ते बनेंगे नहीं

ओर प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो रिश्ते टूटेंगे नहीं

 

5. बीज बोने से पहले विचार करो,

फसल कोनसी चाहिए…

बाद में तो वहीं मिलेगा जो बीज,

बोया है।।

 

6. मत तोला कर इबादत को अपने हिसाब से…
रहमतें उसकी देखकर अक्सर तराज़ू टूट जाते हैं

 

7. वरदान, खुशी, आशीर्वाद
तीनो एक साथ मिल सकता है ..

जब कोई बुजुर्ग निःशब्द
तुम्हारे झुके हुए सिर पर

अपनी कांपती उँगलियाँ फेर दे बस

 

8. जब आज का तोहफा है हमारे पास ,

तो कल की तकलीफ बेवजह क्यू लेना

 

9. अपने किरदार को बखूबी निभाओ ,

मगर उसका अभीमान ना दिखाओ

 

10. काम में खुश रहना अच्छी बात है ,

मगर ज़्यादा के लिए मेहनत ना करना गलत बात है

 

11. कांटे भी चुभेंगे पत्थर भी गढ़ेंगे,

ये मंज़िलो के रास्ते है

यू ही तंग करेंगे

 

12. जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना

 

13. घड़ी कितनी भी “मूल्यवान” हो किंतु समय को वश में नहीं कर सकती है..
वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो नियति को वश में नहीं कर सकता है

 

14. कुछ रंगीन कुछ बेरंग यादों का खजाना है,

ये ज़िन्दगी कुछ और नहीं

बस 2 दिन का फसाना है

 

15. ये ज़िंदगी किराये का घर है ,

इसने अपना समझने की भूल कभी मत करना।

 

16. हारने से पहले हार मारने वाला इंसान ,
कभी जीत के काबिल नहीं होता

 

17. जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं

 

18. सफल लोग दुसरो से अलग नहीं होते,

बल्कि उनकी सोच दुसरो से अलग होती है

 

19. अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है,

काफिला जिन्दगी का

सुकून ढ़ूढने चले थे,

नींद ही गंवा बैठे

 

20. सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,

इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता

 

Parenting Tips – बच्चो को ठण्ड सर्दी से कैसे बचाए

 

How to motivate yourself – खुद को मोटीवेट कैसे करे

1 thought on “Motivational Shayari In Hindi – मोटिवेशन शायरी”

  1. Dosti aur ishk mera
    Jindgi ke pachan hai
    Dost mera jindgi ishk
    Mera jaan hai
    Dost pe luta du apni jindgi
    Ishk pe to jaan v kurban hai

Comments are closed.