अच्छे पड़ोसी कैसे बने how to be a good neighbor

अच्छे पड़ोसी कैसे बने how to be a good neighbor

नमस्कार दोस्तों आपका दिन अच्छा रहे, आज हम एक ऐसा टॉपिक लेकर आये है जिसका शायद सबको इंतजार है, जी हाँ हम बात कर है अपने पड़ोसी के बारे में, आप चाहे कही भी रहे, चाहे गाँव हो या शहर, आपको पड़ोसी तो मिल जायेंगे फिर वो चाहे अच्छे हो या बुरे, आपको उनके साथ तो रहना ही है क्यूंकि पड़ोसियों के बिना गुजारा भी नहीं होता, कई बार ऐसा होता है की घर में कुछ मुश्किल हो जाए या कोई इमरजेंसी आ जाये तो कभी ना कभी पड़ोसी काम आ ही जाता है इसलिए आज आप बताएँगे की अच्छे पड़ोसी कैसे बने how to be a good neighbor

अच्छे पड़ोसी की पहचान उनके अच्छे गुणों से होती है, कुछ पड़ोसी ऐसे होते है जो आप से जलते है तो कुछ आपके लिए अच्छे से सोचते भी है, लेकिन हमे खुद भी ये प्रयास करना चाहिए की हम भी एक अच्छे पड़ोसी बने तो यहाँ आपके लिए कुछ टिप्स है जो आपको एक अच्छा पड़ोसी बनने में मदद करेंगे, आपको पता चलेगा की हमे अपने जीवन में अच्छे पड़ोसी की आवश्यकता क्यों है तो चलिए फिर शुरू करते है 

पड़ोसी के घर ज्यादा मत जाए 

हमारे आस पास बहुत सारे पड़ोसी होते है, जिसमे से कुछ आपको काफी अच्छे लगते है जिनके घर आपको भी जाना अच्छा लगता है लेकिन अगर आप हद से ज्यादा ही जाना शुरू कर देंगे तो उनको अच्छा नहीं लगेगा और वो खुद ही आपसे कटने लगेगे, क्यूंकि उनकी अपनी भी लाइफ होती है

पड़ोसी के मामलों में फालतू की दखल अंदाजी मत करे 

ये कई बार देखा गया है की कुछ पड़ोसी होते है जिन्हें फालतू में दखलंदाज़ी करने की आदत होती है, कई बार आपके पड़ोसी की कुछ पर्सनल बातें भी होती है लेकिन आप बीच में घुस जाते जाते है ऐसे मान ना मान, मै तेरा मेहमान, तो ये बात बिलकुल गलत है, अपनी इस बीच में घुसने की बेकार आदत को बदल डाले 

पड़ोसियों से बार बार मांगने की आदत मत डाले 

हर पडोसी को एक दुसरे की आवश्यकता होती है, लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है की कुछ पड़ोसी तो इतने ढीठ होते है की हर दिन कुछ ना कुछ मांगने पहुँच जाते है अपने पड़ोसी के घर, कभी खाने पीने का सामान, दूध चीनी चाय, कुछ तो ऐसे होते है अगर आपके घर में कार या स्कूटर भी खड़ा हो तो वो मांगने से शरमाते नहीं है 

अपने पड़ोसियों का सम्मान करे 

अच्छे पड़ोसी के गुण यही होते है की वो अपने आस पास के पड़ोसियों के साथ मिल जुल कर रहता है, उनका हमेशा सम्मान करता है कभी भी पीठ पीछे उनकी बुराई नहीं करता है, सबके साथ अच्छे से पेश आता है, उनका हमेशा अभिवादन करता है, खासकर बड़े बुजुर्गो के सम्मान करना ये बहुत जरुरी है 

काम आने पर पड़ोसी की मदद करे 

ये बात सत्य है के पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है, और ये भी सत्य बात है की इंसान के मुश्किल समय में इन्सान ही उसकी मदद करने के लिए आगे आता है, तो फिर अगर आपके पड़ोसी को मुश्किल समय में कभी भी जरुरत पड़े तो आपको उनकी मदद जरुर करनी चाहिए, ये तो हर पड़ोसी का फर्ज है 

 

Motivational Shayari In Hindi – मोटिवेशन शायरी

How to motivate yourself – खुद को मोटीवेट कैसे करे

One comment

  1. आपके येह Motivational sayari पसन्द आया ।Thank you so much

Comments are closed.