YONO SBI कर रहा बंद ये वेब सर्विस 1 दिसम्बर 2021 से
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ की आप अपना और अपने परिवार की सेहत का अच्छे से ख्याल रख रहे होंगे, आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है बैंकिंग न्यूज़ के बारे में, जी हाँ हम करने वाले है भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) के बारे, जिसे हम शोर्ट में एसबीआई भी कहते है, समय समय पर हर बैंक में कुछ ना कुछ बदलाव किया जाता है, बैंक की स्कीम में बदलाव भी किया जाता है ऐसे में आने वाली 1 तारीख से यानि की 1 दिसम्बर 2021 से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी एक सर्विस में बदलाव करने जा रहा है
आपको बता दे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सभी SBI खाताधारको के लिए YONO SBI की सर्विस शुरू की गयी थी जिसमे एक YONO SBI App और योनो एसबीआई वेबसाईट की सर्विस दी गयी थी, लेकिन अब 1 दिसम्बर 2021 से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा योनो एसबीआई वेबसाईट https://sbiyono.sbi को बंद किया जा रहा है, अब आपका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, हां लेकिन आप YONO SBI App का इस्तेमाल करते रहेंगे इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आपको YONO SBI App पर नोटिफिकेशन द्वारा बार बार सूचित भी किया जा रहा है
Dear Customer, This is to inform that the web version of YONO App ( https://sbiyono.sbi ) will be discontinued wef 1 dec 2021. You may please continue to enjoy all the services on Yono Mobile App. Web based internet banking services will remain available on https://www.onlinesbi.com
YONO का वैसे मतलब है You Only Need One, यानी की इस एप्प द्वारा बैंकिंग भी कर सकते है, इन्वेस्टमेंट भी देख सकते और शॉपिंग भी कर सकते है, इसके इलावा और भी फायदे है YONO SBI App के, जैसे की इसके अन्दर किसी भी अकाउंट में फ़ास्ट तरीके से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है, अपने अकाउंट की स्टेटमेंट, बैलेंस चेक करना तो और भी आसान हो गया है इसके इस YONO SBI App द्वारा YONO Pay के फीचर से आप ATM से पैसा निकाल सकते और भी बिना डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से, जिसकी लिमिट 20,000 तक की है, यांनि की कभी इमरजेंसी में आप अपना SBI डेबिट कार्ड रखना भूल जाते तो ये योनो एप्प की मदद से आप आसानी से अपना पैसा निकाल सकते है एटीएम से
इसके इलावा आप SBI General Insurance, SBI Health Insurance आदि ले सकते है, इसके इलावा SBI Loan, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज भी कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग भी अब आप इसी app में कर सकते है, समय समय पर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑफर आपको इसमें मिल जाते है
Benefits of Capsicum – शिमला मिर्च है सेहत के लिए फायदेमंद
Hair Fall Problem – झड़ते बालों से पाए छुटकारा इन टिप्स द्वारा