Life Motivation Quotes In Hindi- जरुर पढ़े

Life Motivation Quotes In Hindi- जरुर पढ़े

नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, और आज आप के लिए कुछ मोटिवेशन विचार लेकर आई हूँ जिससे आपकी लाइफ में बदलाव जरुर आयेंगे, हम लोग रोजाना कुछ ना कुछ मोटिवेशन चाहते है ताकि आपका हर दिन अच्छे से गुजरे, जब आपके पास कोई अच्छे विचार आते है तो आप उसे आगे भी whatsapp पर फॉरवर्ड जरुर करते है ताकि उनके लाइफ में कुछ अच्छा हो जाये 

हमेशा से खुद को पॉजिटिव रखे और अच्छे विचारो को अपनी लाइफ में रखे, और सफलता पाने के लिए आपको इन अच्छे और सच्चे विचारो को लाइफ में शामिल जरुर करना चाहिए, ये मोटिवेशनल विचार आपको जरुर पसंद आयेंगे और आपकी लाइफ में नेगेटिव विचारों का अंत हो जायेगा 

1. संसार में प्रत्येक वस्तु का परिवर्तन निश्चित है, बस इंतजार कीजिए
किसी का ह्रदय परिवर्तन होगा तो किसी का समय परिवर्तन होगा

2. दुनिया में झूठ आसानी से फैलता है,

सच को मेहनत करनी पड़ती है

3. कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है

इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है

4. ज़िदंगी सुख भी देती है ,

ज़िंदगी दुःख भी देती है

इंसान की नज़रे खराब है

जो दिखाई उसे बस तकलीफ ही देती है

5. सुनना ज़्यादा और बोलना कम होता है ,

इसी से ही रिश्ता , रिश्ता होता है।

6. जिनके हुआ करते है ज़िद्दी दिल ,

जनाब उन्ही को ही मिला करती है मंज़िल

7. आपको खुदा ने अकेले चलने के लिए ही बनाया है ,

सहारे तो आप बेवजह ले लेते हो

8. लोग दुखी दुखो की वजह से नहीं ,

अपने मोह की वजह से होते है

9. कोशिश करते रहने का

नाम ही ज़िंदगी है

10. कुछ कर गुज़रने वाले लोग मांगने पर नहीं,

सुबह जागने और मेहनत करने पर विश्वास करते है।

11. इंसान ही जल्दबाज़ी में उम्मीद को छोड़ जाता है,

उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है

12. वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण,

वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम

13. टूटे को बनाना और रूठे को मनाना

जिसे आता है वो खुद में सफल होता है

14. हसरतें कुछ और है,
वक्त की इल्तिजा कुछ और है।
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक।
दिल चाहता कुछ और है,
होता कुछ और है

15. सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या?
जो छांव-छांव चली हो

16. जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है।
पर अपना कौन है?
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है

17. गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी,
और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार।
रात इकाई, नींद दहाई,
ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार,
फिर भी जिंदगी मजेदार

18. कितना ही सुलझ जाये,
अपने से हम।
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें,
कभी-कभी उलझा ही लेती है

19. आप ठहर जाएंगे तो चलेगा आपकी सोच नहीं ठहरनी चाहिए

क्योकि सोच ठहर गई तो ज़िंदगी बिना किसी सोच के गुज़र जाएगी

20.पानी को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,

किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है

दुखी रहने के 10 कारण – इन तरीको से करे निवारण

Women’s Health-Natural Diet अब पूरी करे मल्टीविटामिन की कमी