IPL Auction 2021 : IPL 2021 के सबसे महंगे प्लेयर्स की लिस्ट

IPL Auction 2021 : IPL 2021 के सबसे महंगे प्लेयर्स की लिस्ट

आईपीएल 2021 का सबको बेसब्री से इंतजार है, क्यूंकि साल 2020 में आईपीएल एक तो बाहर के देश यानी दुबई में खेला गया था दूसरा कोरोना की वजह से वहां स्टेडियम में फैन्स भी मौजूद नहीं थे, लेकिन इस बार आईपीएल 2021 भारत में ही अप्रैल के दुसरे महीने से शशुरू होने की उम्मीद है, आईपीएल को ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में देखा जाता है इसके मुकाबले में तो कोई और लीग इसके आस पास भी नहीं है लेकिन इस आईपीएल 2021 से पहले सभी फैन्स, सभी भारतीय प्लेयर्स और सभी विदेशी प्लेयर्स की नजर IPL Auction 2021 पर टिकी हुई है 

आईपीएल ऑक्शन में अब ये देखना की कितने भारतीय और विदेशी प्लेयर्स IPL Millionaire है, आपको बता दे की इस बार आईपीएल 2021 ऑक्शन में कुल 292 प्लेयर्स की ऊपर बोली लगनी है जिसमे 164 भारतीय प्लेयर्स, 125 विदेशी प्लेयर्स और 3 प्लेयर्स associate nation के प्लेयर्स है, इस बार भी आईपीएल 2021 में कुल 8 teams हिस्सा लेगी जिसमे शामिल है Chennai Super Kings (CSK), Delhi Capitals (DC), Punjab Kings (PBKS), Kolkata Knight Riders (KKR), Mumbai Indians (MI), Rajasthan Royals (RR), Royal Challengers Bangalore (RCB) and Sunrisers Hyderabad (SRH)

बात करते है इस आईपीएल 2021 के सबसे महंगे प्लेयर्स की तो यहाँ विदेशी प्लेयर्स पर आज सभी  8 फ्रैंचाइज़ी की नज़र थी और हुआ भी कुछ ऐसा, आज विदेशी प्लेयर्स पर ज्यादा दांव लगाया गया तभी तो आईपीएल सीजन के अब तक के सबसे महंगे खिलाडी युवराज सिंह जिन्हें 16 करोड़ में दिल्ली ने आईपीएल 2015 में ख़रीदा था आज इनसे बड़ी अमाउंट पर विदेशी प्लेयर को ख़रीदा गया है, और इस प्लेयर का नाम है Chris Morris, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने कुल 16 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा है वही Glenn Maxwell को RCB ने 14 करोड़ 25 लाख में अपनी टीम में ले लिया है, इसके इलावा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने Kyle Jamieson के लिए भारी भरकम 15 करोड़ में ख़रीदा है 

वही भारतीय प्लेयर्स में Krishnappa Gowtham को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा है, लेकिन यहाँ भारतीय आल राउंडर Shahrukh Khan की किस्मत चमक गयी है जिन्हें पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ 25 लाख में बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल कर लिया most expensive foreigner players in IPL 2021

Life Mantra – जीवन के 3 उपयोगी मंत्र से करे जिंदगी सफल

IPL 2021 Most Expensive Buys ( IPL 2021 के सबसे महंगे प्लेयर्स ) 

 

1. Christopher Morris ( All-Rounder )

Price : ₹16,25,00,000

Team : Rajasthan Royals

 

2. Kyle Jamieson ( All-Rounder )

Price : ₹15,00,00,000

Team : Royal Challengers Bangalore

 

3. Glenn Maxwell ( All-Rounder )

Price : ₹14,25,00,000

Team : Royal Challengers Bangalore

 

4. Jhye Richardson ( Bowler )

Price : ₹14,00,00,000

Team : Punjab Kings 

Most Expensive Indian Players in IPL 2021

5. Krishnappa Gowtham ( All-Rounder )

Price : ₹9,25,00,000

Team : Chennai Super Kings

 

6. Riley Meredith ( Bowler )

Price : ₹8,00,00,000

Team : Punjab Kings 

 

7. Moeen Ali ( All-Rounder )

Price : 7,00,00,000

Team : Chennai Super Kings 

 

8. Shahrukh Khan

Price : ₹5,25,00,000

Team : Punjab Kings 

 

Source : IPL Official Website

Pic Credit : Official IPL Twitter Handle