5 important life secrets भूल कर भी ना करे किसी से शेयर
जिंदगी हमारी दोस्त मित्र करीबी रिश्तेदारों से बनी है और यह लोग हमारी जिंदगी में हमेशा की तरह जुड़े हैं पर कई बार हमारी निजी जिंदगी की ऐसी जानकारियां होती हैं जो दोस्तों या करीबियों से सांझा नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह कुछ चीजें ऐसी हैं जो बातें हम तक ही सीमित रहे तो अच्छा है बाहर निकल गई तो हमारी सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है तो ऐसी कुछ बातें मैं आपको यहां सांझा कर रही हूं कि कौन सी ऐसी बातें हैं जो मैं अपने करीबियों या दोस्तों से भी शेयर नहीं करनी चाहिए
1) निजी जीवन के विवाद और मनमुटाव
हर घर में कोई ना कोई वाद विवाद चलता रहता है मनमुटाव चलता रहता है तो ऐसी बातें बाहर किसी को ना बताएं खासकर पति पत्नी के बीच में अगर कोई मनमुटाव हुआ है तो उसे बाहर ना शेयर करें हमारे आस पास बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनके ऊपर हम विश्वास करते होंगे और अपनी बातें उनसे शेयर करते होंगे पर वक्त बदलते कभी किसी की देर नहीं लगती तो कभी आपकी कमजोरी का फायदा उठाकर अगर किसी तीसरे व्यक्ति को आपकी बात शेयर हो गई तो आपकी कितनी बदनामी होगी भले ही उसके बाद आप पति-पत्नी में सुलह हो गई हो तो ऐसी कोई भी बात जो आपकी निजी जिंदगी से जुड़ी हो आपके बेडरूम से जुड़ी हो वह बाहर लोगों के साथ शेयर ना करें
2) अपनी धनसंपदा से जुड़ी जानकारी
माननीय मन ऐसा होता है कि जो किसी भी चीज को बढ़ा चढ़ाकर बताने में विश्वास रखता है अक्सर हम अपने घर की धन संपत्ति से जुड़े मुद्दों की जानकारी भी अपने दोस्त मित्रों या करीबी रिश्तेदारों के साथ सांझा कर लेते हैं जो कि नहीं करनी चाहिए क्योंकि धन संपत्ति आपकी है उसका टैक्स आप भर रहे हैं तो इसकी जानकारी लोगों के साथ बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए
3) अपनी कामवाली के सामने कम से कम बात करें
आजकल सब घरों में नौकर काम करते हैं तो उनके सामने अपनी वित्तीय बातों के बारे में या किसी भी विवाद के बारे में बातचीत ना करें क्योंकि जब वह किसी दूसरे के घर में जाएंगे तो वह आपके घर से जुड़ी निजी जानकारियां दूसरे लोगों को शेयर कर सकते हैं और आपकी जगह सही का वह कारण बन सकते हैं
Period problems in hindi Poem पीरियड्स बनाम औरते
4) पासवर्ड और पिन नंबर
अपनी ईमेल का पासवर्ड अपने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या सीवीवी नंबर सोशल मीडिया का पासवर्ड यह सभी आपकी अत्यंत गुप्त जानकारियां हैं तो यह जानकारियां किसी के साथ भी ना बाटे फिर चाहे कोई कितना ही करीबी क्यों ना हो इनकी जानकारी सिर्फ और सिर्फ परिवारिक सदस्यों तक ही रहनी चाहिए कई बार हम अपना पासवर्ड कैसे रखते हैं और कैसे बदलते हैं यह जानकारी भी हम अन्य लोगों के साथ शेयर कर देते हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं हैं
Parivar Pehchan Patra Family ID Online Portal हुआ अपडेट, ऐसे करे परिवार की डिटेल अपडेट
5) अपनी जीवन बीमा पॉलिसी और अन्य बैंक खातों की जानकारी
आपके परिवार में आपने कितनी जीवन बीमा पॉलिसी ले रखी है कौन उनका नॉमिनी है तो यह जानकारी आप अन्य लोगों के साथ ना शेयर करें कौन-कौन से बैंक में आपका खाता है कितनी रकम आपके उस में जमा है कितने क्रेडिट कार्ड आपके पास है यह सिर्फ परिवारिक लोगों को ही पता होना चाहिए कि की जरूरत से ज्यादा जानकारी दूसरे लोगों के साथ शेयर करना कोई बार आप की मुसीबतों को बढ़ावा भी दे सकती है या कई बार किसी को कोई धन की जरूरत आन पड़े और आप उस समय उन्हें मना भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें अपनी जानकारियां सब पहले से ही पता है
यह कुछ जिंदगी के अनछुए पहलू हैं जो हम जाने अनजाने में ऐसे लोगों के साथ शेयर कर जाते हैं जिनके साथ हमें शेयर नहीं करनी चाहिए यह जानकारियां आपके अपने तक ही सीमित रहनी चाहिए अगर आप पहले से किसी को कोई अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारियां शेयर कर चुके हैं तो अब सतर्क हो जाइए और यह जानकारियां शेयर करनी बंद कीजिए