10 Inspirational quotes महापुरुषों के प्रेरणादायक विचार

10 Inspirational quotes महापुरुषों के प्रेरणादायक विचार

 

मनुष्य अपने जीवन काल में बहुत से महापुरुषों को मिलता है बहुत सी जिंदगीयों के रास्तों से रूबरू होता है किसी जिंदगी के रास्ते उसे सुखद लगते हैं तो किसी के रास्ते उसे दुखद लगते हैं किसी की जिंदगी  को वह अपनी जिंदगी में अपनाना चाहता है तो किसी की जिंदगी के अनुभवों को अपनी जिंदगी से दूर रखना चाहता है मनुष्य की जिंदगी एक जलेबी की शांति होती है इसमें बहुत से मोड़ आते हैं कुछ सुखद तो कोई दुखद है पर जैसे-जैसे उसकी जिंदगी में महापुरुष जोड़ते हैं तो उनके कथनों से उसकी जिंदगी भी सवर जाती है

 

inspirational quotes in hindi       

 

1)  महात्मा बुद्ध के विचारों को  सुने और समझे उनके अनुसार हम जैसा सोचते हैं वैसा बन जाते हैं

 

2)  फीडर के अनुसार आपके विचार कभी-कभी इतनी सक्रिय हो जाते हैं कि आप अपने आप से बात करने लगते हैं और जब आप अपने आप से बात करते हैं तो आप अपने दोस्त सबसे अच्छे बन जाते हैं

 

3) नॉर्मन विंसेंट पील कहते हैं कि भगवान मुझे इतनी स्थिरता और संतुलन देना कि जो बदल नहीं सकता उसे मैं तोहफा समझकर स्वीकार करूं और जो बदल सकता हूं उसके लिए मुझे आत्मविश्वास और हौसला दो मेरे अंदर इतनी बुद्धि पैदा कर दो कि मैं फर्क बता सकूं कि क्या बदल सकता हूं और क्या नहीं

 

4) विनोबा भावे के अनुसार चित्त की एकाग्रता ऐसी साधनी चाहिए कि आप में समर्थ्य की कमी कभी आए ही नहीं

 

5) महान वैज्ञानिक आइंस्टीन के अनुसार किसी समस्या को जब हम देखते हैं तो उसके साथ रुकना बड़ा जरूरी है क्योंकि समस्या का हल तभी निकलेगा जब हम सृजनशील होंगे सही शिक्षा हर बात को लेकर सवाल करना सिखाती है और सवालों के जवाब ढूंढना भी हमारी प्रकृति है

 

6)  नेपोलियन हिल के अगर हम विचार पड़े तो वह कहते हैं कि मन में जो विचार पैदा होते हैं वह पूरे हो सकते हैं अगर इन विचारों से आपके अंदर एक अद्भुत ऊर्जा जाग रही है जब अद्भुत ऊर्जा के लिए विचारों के पैदा होने से शरीर में लगने लगे तो विचार पूर्ण होते वक्त नहीं लगता

 

7) महात्मा गांधी जी के शब्दों में अगर हम पड़े तो खुद की तलाश का सबसे अच्छा तरीका है कि खुद को औरों की सेवा में व्यस्त कर लो और इन्हीं विचारों से हम प्रेरित भी होते हैं

 

8) थॉमस एडिसन के अनुसार वह हमेशा अपने बारे में कहते थे कि मैं कभी असफल नहीं हुआ बलिक मैंने उन हजार तरीकों को जिंदगी में उतारा जो असफल रहे

 

9) मन मनुष्य का सबसे बड़ा शिक्षक है जो हमें निरंतर सीखने की प्रक्रिया में डालता रहता है

 

10) डॉ रेनू अरोड़ा के अनुसार अगर जिंदगी में वास्तविक ऊर्जा ग्रहण करनी है तो महापुरुषों के साथ उठना बैठना शुरू करें उनकी पॉजिटिव उर्जा आपने खुद ब खुद प्रवाहित होने शुरू हो जाएगी

 

मनुष्य अपनी जिंदगी में हर समय कोई ना कोई रोल मॉडल तलाश का रहता है जिसको वह अनुसरण करके उसी राह पर चल सके अच्छे व्यक्ति के विचार हमेशा असर डालते हैं और कई बार अच्छे व्यक्ति के विचार हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देते हैं इन्हीं कारणों की वजह से लोक महापुरुषों के विचारों को सुनते हैं पढ़ते हैं और उनके हिसाब से अपने आप को डालने की भी कोशिश करते हैं क्योंकि महापुरुषों के विचार जिंदगी में ऊंचा भरते हैं क्योंकि महापुरुषों के सुविचार हैं वह सिर्फ कथन या विचार नहीं है वह जिंदगी बदलने का दम रखते हैं

 

 

महापुरुषों के विचार हमेशा हमारे साथ एक टीचर की तरह व्यवहार करते हैं क्योंकि उनके विचारों को हम पढ़ते भी हैं सुनते भी हैं और हमें उन अच्छे विचारों से जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है कठिनाइयों को झेलने की क्षमता मिलती है दुख में से निकलने का रास्ता मिलता है महापुरुष का मतलब है कि जो हमारे अंदर का सोया  भरोसा है उसको जगा सकें, महापुरुष जब अपनी बात कहते हैं कम शब्दों में बोलते हैं और बड़ी से बड़ी बात कह कर हमारी जिंदगी को एक अलग ही रास्ता दे देते हैं

 

तो जब भी महापुरुषों का संग करने का मौका मिले उसको कभी छोड़िए ही नहीं क्योंकि महापुरुष किसी भी मनुष्य के जीवन की धुरी है और अगर हम महापुरुषों के बोले हुए शब्दों को अपनी जिंदगी में असल रूप में उतार सके तो हमारी जिंदगी के मायने हमेशा हमेशा के लिए बदल जाएंगे

 

10 Inspirational quotes महापुरुषों के प्रेरणादायक विचार