10 Home Decoration Tips कैसे बनाये अपने आशियाने को खूबसूरत
घर किसी का कैसा भी हो छोटा हो या बड़ा हर किसी की चाहत होती है कि कोई उसके घर में आए तो देखते ही कह उठे वाह क्या घर सजाया है घर किराए का यह अपना करीने से अगर सजाया जाए तो बहुत अच्छा लगता है और करीने से सजाएं घर में सुकून भी मिलता है शांति भी मिलती है यह वह जगह है जहां हम आकर सारे दिन की थकान उतारना चाहते हैं अपनी जिंदगी के कुछ पलों को एंजॉय करना चाहते हैं घर को मंदिर भी कहा जाता है क्योंकि यही एक वह जगह है जहां हम अपने सब सुख दुख अपने परिवार वालों के साथ सांझा करते हैं घर परिवार के साथ बैठकर छोटी-छोटी खुशियों को इकट्ठे मनाते हैं तो आइए घर सजाने के ( 10 Home Decoration Tips कैसे बनाये अपने आशियाने को खूबसूरत) कुछ बेहद आसान टिप्स ghar kaise sajaye, home decoration ideas
अपने प्यारे से आशियाने को हर कोई अपने सपनों के संसार की तरह से जाना जाता है तो जरूरी नहीं है कि आप इसके लिए बहुत महंगे महंगे सामान लेकर आए तभी आपका घर जो है वह अच्छा लगेगा कई बार बिल्कुल सिंपल से सिंपल समान से भी घर की खूबसूरती चमक उठती है क्योंकि घर में रहना हमने है तो उसमें अपनेपन का एहसास होना बहुत जरूरी है एक मकान को घर बनाने में मुद्दतों लग जाती हैं क्योंकि उसमें रहने वाले रिश्तो में जान डालने पड़ती है और उसमें रखे हुए सामान में जान डालनी पड़ती है प्यार के रंग भरने पड़ते हैं
How to decorate a home, ghar ko sajane ke tips
1) किसी एक दीवार पर करें काम, होम डेकोरेशन टिप्स
कमरे ( Room Decoration Tips ) में किसी एक दीवार को हाईलाइट करने की कोशिश करें एक दीवार को हाईलाइट करने से होगा क्या कि कमरे का पूरे का पूरा लुक जो है वह बदल जाएगा और आपको हर जगह डेकोरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ज्यादा पैसे खर्च ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप एक फोन को एक बड़े से फैमिली फोटोग्राफ से भी सजा सकती हैं या आप कमरे में एक बहुत बड़ा गमला रखने कॉर्नर में तो पॉइंट भी उभर कर आ जाएगा
2) छोटे-छोटे बदलाव करिए interior design tips
घर में नयापन देखना चाहते हैं तो कुशन कवर टेबल रनर पर्दे बेडशीट इनको कंबीनेशन के साथ बदली और जरूरी नहीं कि आपको यह सब कुछ बाजार से खरीद के लाना है पर्दे और कुशन कवर के लिए आपके पास अगर कोई पुरानी साड़ियां पड़ी है तो उनका उपयोग कर कर उनके पर्दे और कुशन कवर बनाइए जरी वाली साड़ियां सबके घरों में रहती हैं तो आपका ड्राइंग रूम और बेडरूम दोनों चमक जाएंगे
3) गो ग्रीन का नारा लगाइए home decoration items
घर में अगर पौधे रखने की जगह नहीं है तो हैंगिंग पौधे लगाइए कई तरह के कलर से पेंट कीजिए जरूरी नहीं है कि आपने बाजार से ही गमले लेकर आने हैं आपके घर में कोई खाली बॉटल्स हैं या बाजार से जो सामान आता है उसमें जो प्लास्टिक के डिब्बे आते हैं उनको डिफरेंट रूप देकर आप उनको सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
4) फर्नीचर को करिए रिअरेंज home decorating ideas
कई बार हम घर की एक जैसी सेटिंग को देख देख कर बोर हो जाते हैं और जो आने वाले लोग हैं उनको भी ऐसे ही लगता है कि हमें एक जैसी सेटिंग लग रही है तो इस बात आप अपने फर्नीचर की सेटिंग्स का बदलाव करके देखिए कुछ चीजों को रिअरेंजमेंट करके देखिए तो आपको खुद ही अच्छा लगेगा या अपने फर्नीचर के ऊपर दोबारा से पेंट करवाकर उसे एक नया रूप दे सकते हैं इस छोटा सा एक बदलाव आपके पूरे घर की लुक को बदल डालेगा
5) वॉल ऑफ मेमोरी बनाएं interior design bedroom
कमरे की दीवारें कमरे की शान होती है उनके ऊपर लगा हुआ सामान अगर हम बार-बार उनमें बदलाव करते रहे तो कमरा जीवंत हो जाएगा कमरे को हम कई तरह से नया रूप दे सकते हैं 3D वॉलपेपर का प्रयोग कर सकते हैं और दीवारों पर अपने हाथ से कोई डेकोरेटिव पीस या अगर आप एंब्रॉयडरी के शौकीन हैं तो एंब्रॉयडरी करके कोई एक डेकोरेटिव पीस आप कमरे में लगा सकते हैं या कमरे के किसी दीवार पर आप अपनी मेमोरीज की फोटोग्राफ्स लगाएं तो बहुत अच्छा लगेगा और घर में एक जुड़ाव महसूस होगा
6) हैंगिंग लाइट का करिए प्रयोग home interior design ideas
हैंगिंग लाइट का प्रयोग करके भी आप अपने घर में चार चांद लगा सकते हैं जरूरी नहीं है कि बहुत बड़ा शांडिल्यईयर लगा हो छोटी-छोटी हैंगिंग लाइट्स या अगर आपके पास कोई पुरानी शीशे की बोतल पड़ी हो तो उनके अंदर लाइट फिक्स करके उनके ऊपर कलरफुल पेपर रेप करके उनको कलरफुल लाइट्स में बदल सकते हैं जो देखने में बहुत सुंदर लगती है
7) एंटीक पीस का करिए प्रयोग
अगर आपके पास कोई पुरानी घड़ी पड़ी है पुराना गुलदस्ता पड़ा है या नकली फूल पड़े हैं तो उन्हें इस पर झाड़ कर त्योहारों के मौसम में अपने ड्राइंग रूम में दोबारा से सजा दीजिए आपका ड्राइंग रूम चमक उठेगा
8) जगह-जगह मोमबत्तीयों का करे प्रयोग
इस बार कैंडल लाइट डिनर करने की बजाय अपने ड्राइंग रूम में बेडरूम में सेंटेड कैंडल्स का प्रयोग करिए आपका पूरा घर बहुत अच्छी अरोमा से महक उठेगा
9) बहुत बड़े-बड़े शोपीस को जगह ना दे
घर में जितनी जगह है उसके हिसाब से ही शो पीस लेकर आएं कई बार हम दूसरे के घर में देखा देखी बहुत बड़े-बड़े शो पीस कर में उठाकर ले आते हैं जो कि कमरे के साइज के हिसाब से बहुत बड़े लगते हैं
10) स्पेस क्रिएट कीजिए
घर में बड़ा सामान हटाकर छोटा-छोटा सामान लगाइए जिससे घर आप का खुला खुला लगे
यह 10 टिप्स थे ghar ko decorate kaise kare, ghar decoration ideas जो आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगाये, ghar ki sajawat se घर के लोगों में अपनेपन का एहसास जगाईए, 10 Home Decoration Tips कैसे बनाये अपने आशियाने को खूबसूरत
Youtube : DR RENU ARORA