बच्चो का पढ़ाई में मन कैसे लगाये – Parenting Tips

बच्चो का पढ़ाई में मन कैसे लगाये – Parenting Tips

नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज का ये ब्लॉग है बच्चो के लिए और इनके माता पिता के लिए, खासकर बात करने वाले है बच्चो की स्टडी को लेकर, क्या आपके बच्चे का मन भी पढ़ाई में नहीं लगता, या आपका बच्चा ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाता है, बच्चे का ध्यान पढ़ाई में बिलकुल नहीं लगता तो आज हम बार करने वाले है की बच्चो का पढ़ाई में मन कैसे लगाये – Parenting Tips, बच्चो की पढ़ाई के लिए खास टिप्स, स्टडी टिप्स बच्चो के लिए, अच्छी पढ़ाई के लिए शानदार टिप्स

1. बच्चो के साथ समय बिताये 

आज कल की भागदौड़ की लाइफ में सबसे बड़ी समस्या ये ही की हमारे पास किसी के लिए टाइम ही नहीं होता है, किसी के लिए क्या, हमारे पास खुद के लिए ही टाइम नहीं होता है,ऐसे में बहुत सारे माता पिता को देखा है की वो अपने बच्चो के लिए जरा सा भी टाइम नहीं निकाल पाते है, पेरेंट्स को चाहिए की बच्चो के साथ समय बिताये, उनके बारे में जाने, उनसे पढ़ाई के बारे में बात करे तो उन्हें अच्छा भी लगेगा 

2. बच्चो की पसंद के बारे में जाने 

बहुत सारे माता पिता अपने बच्चो की स्टडी के लिए जागरूक होते है, उनके साथ घुल मिल कर रहते है लेकिन कुछ ऐसे होते है जिन्हें अपने बच्चे के बारे में कुछ नहीं पता होता है, यहाँ तक की उन्हें उनके पसंद का ही नहीं पता होता है, इसलिए बच्चो के साथ मिलकर उनकी पसंद के बारे में जाने, उन्हें पढ़ाई में क्या अच्छा लगता है, उनका पसंदीदा सब्जेक्ट कौन सा है, किस सब्जेक्ट में उनका मन नहीं लगता, इसके बाद ये सब जानकार आप खुद बच्चे को गाइड कर सकते है 

3. बच्चो को कहानिया सुनाये 

बच्चो का अगर मन पढ़ाई में लगाना चाहते है तो सबसे बढ़िया तरीका है की उन्हें कहानियों के माध्यम से पढ़ाई के फायदे बताये, कहानियों के द्वारा आप बच्चो को आसानी से पढ़ाई की तरफ आकर्षित कर सकते है, कहानियाँ सुनाने के साथ साथ उन्हें खुद कहानिया पढने के आदत डाले ताकि फिर उनका पढाई में दिल लगा रहे 

4. बच्चो की किताबो से दोस्ती करवाए 

आज कल की ऑनलाइन की दुनिया में बच्चे इन्टरनेट पर ही स्टडी को लेकर सब कुछ जान लेते है लेकिन पेरेंट्स को ये चीज़ जरुर करनी चाहिए की वो उनको किताबो से रूबरू करवाए, किताबों से दोस्ती होना बहुत जरुरी है, इसके लिए सबसे तरीका है की पेरेंट्स खुद बचपन से ही बच्चो की किताबो से पढ़कर उन्हें कुछ ना कुछ सुनाये,इससे बच्चो का इंटरेस्ट भी किताबो की तरफ बढ़ेगा तो यहाँ पेरेंट्स को थोड़ी तो मेहनत करनी पड़ेगी 

5. बच्चो को रीडिंग हैबिट्स की तरफ आकर्षित करे 

स्टडी की खास बात होती होती है की आप जितना रीड करेंगे आपके दिमाग में उतना ही वो याद होता रहता है, इसलिए माता पिता को चाहिए की वो अपने बच्चों में रीडिंग की आदत जरुर डाले, इससे आपके बच्चे का मन तो पढ़ाई में लगेगा ही इसके साथ साथ वो आपको स्टडी में अच्छे रिजल्ट लाकर भी देगा 

 

अच्छे पड़ोसी कैसे बने how to be a good neighbor

 

Parenting Tips – बच्चो को ठण्ड सर्दी से कैसे बचाए