टमाटर से करें स्किन केयर, दाग़ रहित चेहरा खुद में आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि दूसरे भी बेदाग़ चेहरे की तरफ़ लगातार आकर्षित होते हैं कई बार काम की वजह से या मानसिक तनाव की वजह से या थकान स्ट्रेस की वजह से आँखों के आस पास काले घेरों की शुरूआत हो जाती हैं और आँखों के नीचे पड़ते काले सर्कल से चेहरे की ख़ूबसूरती ख़त्म करने लगते हैं
कई बार सिगरेट पीने से और शराब पीने से भी आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं या नींद न पूरी हों तब भी काले घेरे हो जाते हैं इन सबके लिए मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते हैं पर हम घर से भी कुछ ऐसे प्रोडक्ट यूज़ कर सकते हैं जिससे हमारे जो डार्क सर्कल है ख़त्म हो सकते हैं तो मैं टमाटर के प्रयोग आपको बता रही हूँ इसे प्रयोग करके देखें तो आपको फ़र्क लगेगा
टमाटर और नींबू
टमाटर और नींबू दोनों में ही ब्लीचिंग तत्व होते हैं जो आपके डार्क काले घेरों को कम कर सकते हैं नींबू निचोड़ लीजिए एक चम्मच नींबू का रस और ऐसे ही एक चम्मच टमाटर का रस दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स कर लीजिए और इस रस को चेहरा धोकर आँखों के आस पास लगाइए और जब ये सूखने लगे तो इसे हल्के हाथ से मालिश करके पानी से धो दें
टमाटर पुदीना और खीरा
पुदीने की तासीर ठंडी होती है और खीरा त्वचा को हाइड्रेट भी करता है और साथ साथ दाग़ भी निकालता है एक चम्मच टमाटर का रस एक चम्मच खीरे का रस एक चम्मच ही पुदीने की पत्तियों का रस निकाल ले तीनों को मिक्स करके पेस्ट बना लीजिये और कम से कम 20 मिनट के लिए अपनी आँखों के नीचे लगा ले और जैसे ही थोड़ी नमी रह जाए उसी समय ठंडे पानी से इसे धो लें
Beautiful thoughts about life in hindi
टमाटर नींबू और बेसन
टमाटर और निम्बू के गुण ऊपर पड़ चुके हैं बेसन जो है त्वचा से डैड सेल्स को निकालता है और त्वचा की गहराई से सफ़ाई करता है आपने दो चम्मच बेसन दो चम्मच टमाटर का रस एक चम्मच नींबू का रस एक कटोरी में मिक्स कर लीजिए और अपनी आँखों के काले घेरे वाली जगह पर 15-20 मिनट तक लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लीजिए
टमाटर और आलू
आलू का रस त्वचा को निखारने के लिए प्रयोग किया जाता है एक चम्मच आलू का रस एक चम्मच टमाटर का रस लेकर इनको पेस्ट बना लें इस पेस्ट को अपनी आँखों के नीचे और आस पास लगा ले जैसे ही सूखने लगे हल्के हाथ से मालिश करके इसको छुड़ा ले
ऊपर दिये गये टमाटर के साथ जो भी आपको बताया था चाहे वो बेसन है निम्बू है खीरा है पुदीना है और चाहे वो आलू है बतायी गई मात्रा में ही प्रयोग करें और कम से कम जो भी प्रयोग अपनी त्वचा पर करें हफ़्ते में दो दिन तीन बार ज़रूर करें तभी आपको फ़र्क देखने को मिलेगा एक दिन में कभी भी किसी चीज़ का फरक आपकी त्वचा पर देखने को नहीं मिलेगा
किसी भी देसी नुस्ख़े को आज़माने से पहले आपको अपनी त्वचा की जानकारी होनी चाहिए बिना सोचे समझे बतायी गई किसी भी नुस्ख़े का प्रयोग न करें अगर इसके दुष्परिणाम निकलते हैं तो मेरी कोई ज़िम्मेवारी इसमें नहीं होगी