ज्यादा ईयरफ़ोन इस्तेमाल से हो सकते है बड़े नुक्सान
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, आज का दिन आपके सब के लिए मंगलमय हो बस यही दुआ है आप सब के लिए, दोस्तों मेरे लिए आप मेरे परिवार से भी बढ़कर है जो मुझे इतना प्यार दे रहे है इसलिए मेरी कोशिश रहती है की मैं आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ ज्ञानवर्धक कंटेंट लेकर आती रहूँ ताकि आप इसका अपने डेली रूटीन लाइफ में फायदा उठा सके, तो बस आज भी आपके लिए कुछ खास लेकर आयीं हूँ, जो उम्मीद करती हूँ आपको जरुर पसंद आएगा, साथ ही साथ आप मुझे मेरे YouTube चैनल Dr. Renu Arora पर भी सब्सक्राइब कर सकते है
आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है ईयरफ़ोन के इस्तेमाल से होने वाले बड़े नुक्सान के बारे में, आज के इस डिजिटल युग में हम फ़ोन का इस्तेमाल तो कर ही रहे है लेकिन इसके साथ ईयरफ़ोन या फिर कहे हेडडफ़ोन इसका इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होने लगा है, बच्चो की स्टडी ऑनलाइन होने की वजह से भी जब बच्चे ऑनलाइन क्लास लगाते है तो उन्हें हेडडफ़ोन या ईयरफ़ोन लगाना पड़ता है, आपको गाने सुनने है या फिर किसी से बात करती है तब भी ईयरफ़ोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है तो आज हम जानेगे की हम ज्यादा ईयरफ़ोन के इस्तेमाल से हम किन किन बीमारियों को न्योता दे रहे है
1. ईयरफ़ोन की वजह से कानो में दर्द की शिकायत होना
ईयरफ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल ही हमारे कानो के दर्द की वजह बनता है, दरअसल जब हम ईयरफ़ोन या हेडफ़ोन को कानो में लगाकर लाउड आवाज़ में कोई गाना सुनते है या गेम खेलते है तो इसकी साउंड से कानो में अजीब से आवाज गूंजती है जिसका असर कानो के पर्दों पर भी पड़ता है और फिर इसी वजह से कानो में दर्द की शिकायत रहनी शुरू हो जाती है
2. कानो में मैल जम जाना
अगर आप काफी देर तक या फिर कई घंटो तक कानो में ईयरफ़ोन या हेडफ़ोन लगाकर रखते है तो इससे आपके कानो में मैल जमा होनी शुरू हो जाती है जिसकी वजह से आपके कानो में इन्फेक्शन हो जाता है, आपके सुनने की ताकत वो भी कमजोर होने लगती है इसलिए काफी देर तक ईयरफ़ोन का इस्तेमाल मत करे
3. दिमाग पर पड़ता है बुरा असर
आपको बता की कई बार जब आप ब्लूटूथ हेडफ़ोन का इस्तेमाल करते है तो इसमें से इलेक्ट्रोमेग्नेटिक वेव्स पैदा होती है जिसकी वजह से इसका ज्यादा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है, हमारी मानसिक स्तिथि पर इसका गहरा असर पड़ता है और हमें दिमागी रूप से भी कमजोरी का सामना करना पड़ता है
शिक्षाप्रद कहानी – जीवन की दौड़ जीवन के साथ
4. बहरेपन की समस्या या सुनाई ना देने की समस्या
जब भी हम ज्यादा ऊँची आवाज में गाने सुनते है ईयरफ़ोन के इस्तेमाल से तो इससे होने वाला कम्पन की वजह से हमारे ईयर सेल्स कमजोर होना शुरू हो जाते है, और फिर हमें धीरे धीरे सुनाई देना बंद हो जाता है हम बहरेपन की तरफ बढ़ना शुरू हो जाते है इसलिए बेहतर है की ईयरफ़ोन का इस्तेमाल लम्बे समय तक ना करे और धीमे सुने
5. कानो में संक्रमण
हमने क्या सबसे ये देखा ही होगा या फिर भी खुद ऐसा क्या ही होगा की जब हम ईयरफ़ोन से कुछ सुन रहे है और उसी समय आपका दोस्त, या परिवार वाला कोई आपसे ईयरफ़ोन मांग ले तो हम दे देते है लेकिन इससे हम बीमारी पास कर है दुसरे बन्दे को, क्यूंकि इससे रोगाणु और बेक्टेरिया तो दुसरे के कान में जायेगा ही और फिर उसको भी इन्फेक्शन हो जाएगा इसलिए किसी दुसरे का ईयरफ़ोन इस्तेमाल करने से बचे
मच्छरो को भगाने के लिए अपनाये ये शानदार तरीके