ये है दुनिया के 5 Most Influential People In Technology

ये है दुनिया के 5 Most Influential People In Technology

 

नमस्कार , आज हम बात करेंगे टेक्नोलॉजी की दुनिया में खुद की मेहनत और लगन से नाम कमाने वाले ऐसे महान लोगो के बारे में जिन्होंने दुनिया की सोच बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, दुनिया में ऐसे विरले ही लोग होते है जो हमेशा बड़ा सोचते है और फिर अपनी इस सोच को अपने सपने को ऐसी सफलता में बदल देते है की बस फिर दुनिया की आँखे खुली की खुली रह जाती है, क्यूंकि इनकी सफलता की रौशनी पूरी दुनिया को चमक में बदल रही होती है

 

Sundar Pichai, CEO Google and Alphabet

 

Sundar Pichai जिनका जन्म June 10,1972  को मदुरई तमिलनाडु भारत में हुआ था, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से आज वो दुनिया की नंबर 1 Internet Company Google और Alphabet के CEO है, अपने करियर की शुरुआत सुंदर पीचई जी ने एक Material enginner के तौर पर की थी लेकिन इसके बाद साल 2004 में Google ज्वाइन करने के बाद एक नया इतिहास रचने की तरफ कदम रख दिया था इसके बाद साल 2015 में Google CEO बनकर एक नया इतिहास रच दिया, दिसम्बर 2019 में Sundar Pichai Alphabet CEO भी बन गए है 

 

Elon Musk, CEO Testla & SpaceX

 

Elon Musk  का जन्म June 28, 1971 को  Pretoria, South Africa में हुआ था, Elon Musk जो काफी फेमस हुए है अपनी शानदार मेहनत और क्रिएटिविटी के लिए, Paypal को कौन नहीं जानता आज के दिन में, तो आपको बता दे की Elon Musk paypal के cofounder है इसके साथ स्पेस क्राफ्ट कंपनी SpaceX के सीईओ भी है यही नहीं मशहूर कम्पनी Tesla के भी सीईओ है Elon Musk

 

Satya Nadella

Satya Nadella जी का जन्म 19 August 1967 को हैदराबाद, भारत में हुआ था, Satya Nadella ने अपने करियर की शुरुआत Sun Microsystems में टेक्नोलॉजी स्टाफ मेम्बर के तौर पर कर थी लेकिन साल 1992 में Microsoft में जाने के बाद Satya Nadella ने इतिहास लिखने की तरफ अपने कदमो को बड़ा दिया था और साल 2014 में Satya Nadella को Microsoft का नया CEO घोषित कर दिया गया था 

 

Jeff Bezos, CEO Amazon

 

Jeff Bezos जिनका जन्म 12 June 1964 को अमेरिका के न्यू मेक्सिको में हुआ था, 1994 में Jeff Bezos ने Amazon की शुरुआत की था वो भी एक ऑनलाइन बुक स्टोर कंपनी के तौर पर लेकिन आज amazon सबसे बड़ी e-commerce कम्पनी है पूरी दुनिया में 

 

Mark Zuckerberg, Facebook CEO

 

Mark Zuckerberg का जन्म 14 may 1984 को New York, America में हुआ था, Mark Zuckerberg को स्कूल टाइम से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में काफी दिलचस्पी थी और इस passion से उन्होंने 2004 में हॉस्टल में रहते हुए ही facebook की स्थापना कर दी और आज सोशल नेटवर्किंग की सबसे बड़ी वेबसाइट बन चुकी है फेसबुक 

 

 

Follow me On Youtube : Dr Renu Arora

 

ये है दुनिया के 5 Most Influential People In Technology