महिलाएँ बने सशक्त और आत्मनिर्भर पैसे की साज संभाल से

महिलाएँ बने सशक्त और आत्मनिर्भर पैसे की साज संभाल से

 

सदियों से ही चलता आया है की घर में जो पैसे का हिसाब किताब है वो पुरुष रखेगा और घर के काम की जो ज़िम्मेवारी है वो स्त्री देखेगी, चाहे युग परिवर्तन हो गया महिलाएँ कामकाजी भी हो गई और घर का कामकाज भी संभाल रही है परन्तु फिर भी जो उनको तनख़्वाह मिलती है या उनके पास पैसे हैं उसकी इन्वेस्टमेंट कहाँ करनी है उसकी क्या प्लानिंग करनी है वो सब पुरुष ही देखते हैं 

महिलाएँ बने सशक्त और आत्मनिर्भर पैसे की साज संभाल से

 

तो क्या महिलाएँ इस फ़ील्ड में सक्षम नहीं है या सिर्फ़ पैसे की इन्वेस्टमेंट का जो डोमेन है वो आदमी के नाम पर ही है तो मैं ये कहना चाहूंगी की पैसे की साज संभाल और ज़िम्मेवारी औरत भी बड़ी बख़ूबी से निभा सकती है क्योंकि अगर वो घर परिवार की ज़िम्मेदारी संभाल सकती है तो वो पैसे की रख रखाव बड़े अच्छे तरीक़े से कर सकती है 

 

इसका सबसे बड़ा कारण है कि मैं क्यों महिलाओं को कह रही हूँ कि वो अपने Finance से जुड़े घर के मुद्दों को ज़रूर देखना शुरू करे, यहाँ में अपना एक निजी ज़िंदगी से जुड़ा एक अनुभव शेयर कर रही हूँ 

 

मेरे पति की 2012 में मृत्यु हो गई थी में पढ़ी लिखी थी और मुझे उनकी सभी पासवर्ड्स सभी बैंक की डिटेल्स सभी इंश्योरेंस पॉलिसी और उनकी कहाँ कहाँ पे इन्वेस्टमेंट थी मुझे पता था तो मैंने सब चीज़ें वक़्त रहते संभाल ली थी अगर मुझे उन सब चीज़ों का ना पता होता तो जो उपस्थितियां मेरी ज़िंदगी में पैदा हुई थी तो उस समय मैं उन सब चीज़ों को कैसे संभालने में सक्षम हो पाती अगर मेरे पति ने मेरे साथ अपनी सभी जानकारियों को शेयर न किया होता

 

 

इसलिए नीचे दी गयी जानकारियों का आपके और परिवार के पास होना बहुत जरुरी है
Credit Cards /Debit Card/ ATM Cards
♦ Aadhar Card
♦ Income Tax
♦ PAN No.
Insurance Policies:
♦ LIC Policy Details
♦ Medical Claim Policy Details
♦ Fire/Burglary Policy Details 
(Including detail of nominee, policy numbers, maturity date, amount, Company name from where policies are purchased.)
Property Details:
♦ House Property Detail and Taxes Paid
♦ Other Property Detail and Taxes Paid
♦ Electricity Details
♦ Gas Connection Details
♦ Water Connection Details
♦ Ration Card Details
♦ Important Agreements
Bank Accounts Detail:
(Including Bank Name, Account No., Nominee, Customer id, Password and email id)
Demat Accounts Detail:
(Including Stock holding Co. Name, Account No., Nominee, Customer id, Password and email id)
Post Office Accounts Detail:
(Including Account No., Nominee, Customer id and Password.)
Mutual Fund Accounts Detail:
(Including Company Name, Account No., and Nominee, Customer id, Password and email id.)
Lockers Detail (Including Locker No. in which Bank, Nominee and Key detail.)
Public Provident Fund (PPF) Detail (Including Account No., Bank Name and Nominee.)
Pension A/c (Including Account No., Bank Name, PPO No. and Nominee.)
Details of Consultants with Contact Number & Address:

 ♦ Tax Consultant 

   ♦ Insurance Agent

  • ♦ Stock Broker

कभी ऐसा ना हो कि किसी के घर में कोई ऐसी बुरी परिस्थिति आ जाए और महिला को पता ही ना हो की पति ने कहा इन्वेस्टमेंट कर रखी है उसके बैंक के क्या पासवर्ड है क्या अकाउंट नंबर है क्या कोई पति का डीमैट एकाउंट् है, नॉमिनी किसको बनाया है ना पता हो तो इन परिस्थितियों में महिला की हालत क्या होगी या मृत्यु तो एक बड़ा भयानक कारण हो गया परंतु अगर किसी महिला का पति बीमार हो जाता है या उसको ऑफ़िस के काम से ही 15-20  दिनों के लिए बाहर जाना पड़ जाता है या और कोई अपरिहार्य कारणों की वजह से वो इन्वेस्टमेंट या बैंक के काम नहीं देख पा रहा तो क्या महिलाएँ ऐसे कामों को करने के लिए सक्षम नहीं है 

 

या महिलाएँ इस काम की ज़िम्मेदारी नहीं उठाना चाहती तो मैं यहाँ ये कहना चाहूँगी ये एक बहुत बड़ा मुद्दा है और पुरुषों को भी चाहिए कि वो अपने इन्वेस्टमेंट बैंक डिटेलस इंश्योरेंस पॉलिसी और अगर उन्होंने किसी को कोई पैसे उधार दे रखे हैं तो वो घर के फ़ैमिली मेंबर्स के साथ ज़रूर शेयर करें ख़ासकर अपनी पत्नी के साथ ताकि अगर कभी कोई ऐसे ही ज़रूरत आन पड़ी तो पत्नी को सब चीज़ों का पता हो तो वो कार्यों को संभाल सकती है, जब आप घर के वित् से जुड़े मुद्दों पर पत्नी की सलाह लेना शुरू करेंगे तो वो भी धीरे धीरे इसमें अपना शौक पैदा करेगी

7 Women Empowerment

आजकल TV इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे टॉपिक आते हैं जिन में पढ़कर हम अपनी जो मुद्दों पर है ज्ञान शक्ति बढ़ा सकते है कौन से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए कौन से बैंक की एफ़डी पर ब्याज ज़्यादा आ रहा है कौन सी डिपॉज़िट पर ज़्यादा ब्याज मिल रहा है