मच्छरो को भगाने के लिए अपनाये ये शानदार तरीके

मच्छरो को भगाने के लिए अपनाये ये शानदार तरीके

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में आप सब का, सर्दियों का मौसम अब खत्म होने को है और फिर शुरू होने वाली है गर्मी के मौसम की कहानी, ऐसे में हम सब एक चीज़ से काफी परेशान रहते है और वो है मच्छर, फिर चाहते कोई बड़ा हो, छोटा हो या कोई बुजुर्ग हर कोई गर्मियों में इन मच्छरों से काफी परेशान रहता है, यही नहीं इन मच्छरों की वजह से हमें बहुत सारी बीमारियों से भी दो चार होना पड़ता है तो आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे मच्छरो को भगाने के लिए अपनाये ये शानदार तरीके

जहां मच्छरो का आंतक होगा वहाँ समझ लेना की हम डेंगू, मलेरिया जैसे बिमारियों से घिर सकते है, मच्छरो का अगर आप भी अपने घर से रफ्फूचक्कर करना चाहते है और लिक्विड रिफिल आदि से भी मच्छरो का झुण्ड आपके घर से नहीं जा रहा तो आप के लिए मच्छरो को दूर भगाने के ये तरीके आप एक बार जरुर अपनाये 

 

नीम का इस्तेमाल करे मच्छरो को दूर भगाने के लिए 

मच्छरो से छुटकारा पाने चाहते तो आपको बस इतना काम करना है की नीम का तेल ले और इसमें कपूर को मिला ले और फिर इसको मिक्स करे एक बोतल में डाल ले, खासकर अगर ये स्प्रे बोतल है तो ये और भी अच्छा होगा, इसके बाद आपको इस स्प्रे करना है तेजपत्तो पर, स्प्रे करने के तेजपतो को जला ले और फिर इसके धुएं को घर में फैलाये, फिर देखिये चमत्कार, इस धुएं से घर के सारे मच्छर भाग जायेंगे 

 

नीम के तेल का दिया करेगे मदद मच्छरों को दूर भगाने में 

आपके घर में आप जहां भी सोते है, वही पर कुछ दुरी पर आपको नीम के तेल का दिया जलाना है और उसमे कपूर भी डाल दे, इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा, नीम के तेल के दीये के वजह से मच्छर आपके आस पास फटकेंगे भी नहीं और आप चैन की नींद सो पायेंगे और बीमारियों से भी बचे रहेंगे 

 

Subscribe My Youtube : Dr. Renu Arora

 

मच्छरो को दूर भगाने का सरल उपाय 

मच्छरो का दूर भगाने का एक सबसे सरल उपाय ये भी है की आपको नीम का तेल, नारियल का तेल, लौंग का तेल, पेपरमिंट क तेल और नीलगिरी का तेल लेकर इसको अच्छे मिक्स कर लेना है और एक बोतल में भर लेना है, बस फिर आप इसे अपनी त्वचा पर अगाते रहे इससे मच्छर आपको बिलकुल भी तंग नहीं करेंगे

 

Karma Story In Hindi – कर्मो का खेल

 

Teeth Pain – दांतों के दर्द को दूर करे इन घरेलू उपाय से

1 thought on “मच्छरो को भगाने के लिए अपनाये ये शानदार तरीके”

Comments are closed.