प्रेरणादायक कहानी हिंदी में – प्रयास करो तमाशा नहीं
नमस्कार दोस्तों, अप्रैल का महिना अब खत्म होने वाला है और मई की तैयारी भी हो चुकी है, गर्मी एक दम से काफी बढ़ चुकी है ऐसे में आपको खुद का तो ध्यान रखना ही है साथ ही साथ आपको अपना परिवार का भी ध्यान रखना है, जैसा की आप जानते है की रोज़ मै आपके लिए नए नए पोस्ट लेकर आती हूँ जिसमे काफी कुछ आपको मदद करता है, यही नहीं पिछले काफी समय से आपके लिए प्रेरणादायक हिंदी कहानियों का खज़ाना भी लेकर आ रही हूँ, उम्मीद करती हूँ की ये लघु कथा आपको जरुर पसंद आएगी, ऐसे ही आज भी आपके लिए लायी हूँ प्रेरणादायक कहानी हिंदी में – प्रयास करो तमाशा नहीं
एक बार की बात है की एक गाँव में भयंकर आग लग गयी थी और आग ने विकराल रुप धारण कर लिया था, आग धीरे धीरे बढ़ती जा रही थी, गाँव के लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे जा रहे थे, हालंकि कोई प्रयास नहीं कर रहा था, ऐसे में ही गाँव के पेड़ पर रह रही एक चिड़िया ने ये सब देखा और उसने अपनी तरफ से प्रयास करने शुरू कर दी
चिड़िया ने अपनी सोच समझ दिखाते हुए एक काम किया, उसने अपनी चोंच में पानी भरा और आग बुझाने का प्रयास करने लगी, चिड़िया बार बार ऐसा करने लगी, अपनी चोंच में पानी भरती और आगे बुझाने का प्रयास करती, चिड़िया को ऐसा करते देख गाँव वालो ने भी देखा, और बस फिर क्या था, ये सब देखकर गाँव वालो में भी जोश आ गया, चिड़िया को ऐसा करते देख गाँव वालो ने भी सोचा की जब ये चिड़िया इतना प्रयास कर सकतीं आग बुझाने के लिए तो हम भी प्रयास करके इस आग को बुझा सकते है बस फिर सब गाँव वालो ने प्रयास करके इस आग को बुझा दिया
ये सब नजारा दूर बैठा एक कौआ देख रहा था यानी की उसे ये सब तमाशा लग रहा था, बस फिर उस कौआ ने चिड़िया से पूछा की तेरे पानी डालने से कुछ होना तो था नहीं फिर ये सब तू क्यों कर रही थी, इस पर चिड़िया ने बेहतर जवाब देते हुआ बोला की भले ही मेरे पानी डालने से कुछ हुआ हो या ना हुआ हो, लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है की मुझे देखकर गाँव वालों ने भी प्रयास किया और जब भी आग बुझाने वालों की बात होगी तो मेरे नाम सबसे ऊपर होगा और तेरा तमाशा देखने वालो में
उम्मीद करती हूँ की आज की इस लघु कथा से आपने ये सीखा होगा की खुद प्रयास करे और तमाशा देखने वालों में अपना नाम शामिल मत करे
जानिये कैसे पैसो की बचत करने में सबसे बेस्ट है महिलाएं