जिदंगी में कामयाबी पाने के लिए इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखे

जिदंगी में कामयाबी के लिए इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखे

नमस्कार मेरे सभी प्यारे दोस्तों, कैसे है आप सब, जिदंगी में आप सब के लिए दुआएं करती हूँ की आप कामयाबी की राह पर चलते रहे और और अपनी मंजिल को आसानी से पा ले, लेकिन जिंदगी अगर इतनी आसन होती तो शायद हम सब ही आज कामयाबी के शिखर पर होते, जीवन में आने वाली परेशानियाँ, स्ट्रेस ये सब तो हम आसानी से पार पा लेते लेकिन ऐसा संभव नहीं लेकिन हाँ नामुमकिन भी नहीं है क्यूंकि हमारी सोच पर बहुत कुछ निर्भर करता है हमारे व्यवहार पर सब निर्भर करता है, जीवन के हर मोड़ पर हमें कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है अब ये हम पर डिपेंड करता है की इस सीख को हम अपनी जिदंगी में कैसे लेते है, लेकिन आज मैं आपके लिए कुछ खास लेकर आई हूँ ताकि जिंदगी में कामयाबी में कामयाबी पाने के आप का हर प्रयास सफल हो इसलिए जिदंगी में कामयाबी पाने के लिए इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखे 

 

1. कुछ बोलने से पहले सुनना सीखो 

जीवन में कामयाबी के मन्त्र के लिए ये बहुत ज्यादा जरुरी है की आप के अन्दर ये गुण जरुर होना चाहिए जो की है की हर बात को सुनना, कई बार ऐसा होता की ज्यादा ईगोइस्ट होने के वजह से आप चाहते ही की लोग सिर्फ आपकी बात सुने जो आप बोल रहे है, लेकिन आप किसी की बात मत सुने, इससे आपको ही नुक्सान है, आपकी छवि को भी इससे नुक्सान पहुँचता है, घर परिवार हो या प्रोफेशनल लाइफ, सुनने की आदत डालेंगे तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी

 

2. खर्च करने से पहले कमाना सीख लो 

जीवन में कामयाबी के लिए ये भी एक खास मंत्र है की खर्च करने से पहले कमाना सीखना, देखिये बचपन में हमें हमारे माता पिता खर्च करने लिए पैसे देते है क्यूंकि अभी हमारे बस में कमाना नहीं होता लेकिन जैसे ही बड़े हो जाते है,अपने पैरों पर खड़े हो जाते और तब भी अगर आप अपने माँ पिता के पैसे पर जिदंगी जी रहे है तो ये अच्छी बात नहीं है, अब आप जब खुद कमा सकते हो तो फिर ऐसा क्यों करना, जब आप अपनी मेहनत से पैसा कमाओगे तो आपको पैसो की कीमत पता चलेगी 

 

3. लिखने से पहले समझना सीख लो 

ये बहुत जरुरी बात है समझने के लिए, कामयबी के लिए आपका हर एक कदम सही तरीके से रखना जरुरी है, बचपन में जब स्टडी करते है तो टीचर हमें बोलते है की रट्टे मत मारो, जब तक चीजों को समझोगे नहीं तब तक आप किसी चीज़ का हल नहीं निकाल पाओगे, इसलिए जिंदगी के मोड़ पर आने वाली हर चीजों के मतलब को समझिये, सिर्फ लिखने भर से काम नहीं चलेगा की आज लिख लिया है तो कल फिर से पढ़ कर कुछ कर लेंगे 

 

4. हार मानने से पहले, फिर से कोशिश करना सीखो 

हमारे जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते है, कई बार हमें फेलियर का सामना करना पड़ता है, जरुरी नही की हम हर बार सिर्फ जीत की तरफ ही जाए, कई बार हमें हार का भी सामना करना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं की हार गए तो सब खत्म हो गया, आपको फिर से कोशिश करनी होगी, आगे बढ़ना होगा पूरी हिम्मत के साथ, तभी तो दोबारा कामयाबी आपका स्वागत करने के लिए तैयार रहेगी 

 

5. रिश्ता बनाने से पहले उसे निभाना सीखो 

जीवन में अगर इंसान अगर बढ़िया चाहता है तो वो है अच्छे रिश्ते की डोर, हमारी लाइफ में अगर कुछ ज्यादा नाजुक है तो वो है हमारे रिश्ते, फिर वो परिवार में रिश्ते हो, आपके दोस्तों के साथ या फिर प्रोफेशनल लाइफ में, हर रिश्ता चाहता है अंडरस्टैंडिंग और मजबूत नीव, लेकिन इसके लिए दोनों तरफ को रिश्ता निभाना जरुरी है, रिश्ता निभाने के लिए अकड़ और ईगो को हमेशा दूर रखना चाहिए तभी तो आप रिश्तों को लम्बे समय तक चला सकते है 

 

6. मरने से पहले खुल कर जीना सीख लो 

अब देखिये, जब इंसान अगर इस दुनिया में आया है तो उसका जाना भी तय है, लाइफ में एक बात जान ले की जीवन का असली सच तो मौत है, जिसको आप झूठ साबित नहीं कर सकते, इसलिए आप इस जीवन को खुलकर जीना सीख ले लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप जीवन जीने के लिए गलत रास्ता चुन ले, जीवन खुल कर जीये पर ध्यान रहे किसी को दुःख ना पहुचे और सबकी रेस्पेक्ट जरुर करे 

 

Benefits of Methi Dana – मेथी दाना के फायदे

 

Motivational Thoughts In Hindi – शुभ विचार हिंदी में