एक अच्छा इंसान कैसे बने – How To Be A Good Human Being
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में चलिए बनते है एक अच्छा इंसान, इस दुनिया में जब आप आते है तो हर कोई एक अच्छा इन्सान बनना चाहता है, लाइफ में यही तो हर किसी का सपना होता है की हम अच्छे इंसान बने, इसलिए आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे की एक अच्छा इंसान कैसे बने – How To Be A Good Human Being
एक अच्छा इंसान कैसे बने – How To Be A Good Human Being
एक अच्छा इन्सान बनने के लिए 20 टिप्स:
1. हमेशा सच बोलें। झूठ बोलने से बचें।
जीवन में कभी भी झूठ मत बोले, इससे आपके जीवन में बहुत सारी प्रॉब्लम शुरू हो जाती है, एक झूठ को छुपाने के लिए आप सौ झूठ बोलते है और फिर खुद ही फस जाते है, अच्छा इंसान बनना है तो सच बोले
2. दूसरों की मदद करें और दयालु बनें।
एक अच्छा इंसान वही है तो जो दूसरों की मदद करता है, और दयालु बना रहता है, दूसरों की मदद करने से मन को शांति मिलती है और आप अन्दर से भी काफी खुश रहते है
3. दूसरों का सम्मान करें।
एक अच्छा इन्सान बनाना ही खुद को तो दूसरों का सम्मान करना सीखे, फिर चाहे आपसे कितना भी छोटा क्यों ना हो, या फिर कितना भी बड़ा क्यों ना हो
4. अपने माता-पिता, बड़ों और गुरुओं का सम्मान करें।
इस दुनिया में अगर आपको कोई सही राह दिखाता है तो वो है आपके माता पिता, आपके गुरु, कुछ भी हो जाये, लेकिन इनका सम्मान करना मत भूले लाइफ में
5. दूसरों की बुराई न करें। दूसरों को नुकसान न पहुंचाएँ।
एक इंसान बनने की सबसे बेस्ट क्वालिटी है की वो दुसरो की बुराई नहीं करता और ना ही दूसरों को नुकसान पहुचाने की कोशिश करता है
6. प्रकृति का सम्मान करें और उसकी रक्षा करें।
अगर आप भी एक अच्छा इंसान बनना चाहते है तो प्रकृति का सम्मान करे, इसकी रक्षा करे, पेड़ पौधे हमारी इस लाइफ का अभिन्न हिस्सा है
7. नियमों और कानूनों का पालन करें।
एक अच्छे इन्सान की परिभाषा यही है की वो हर नियम और कानून का पालन करता है, उसके लिए ये जरुरी है की वो एक जागरूक इंसान भी बने
8. दूसरों की बातों को ध्यान से सुनें।
बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो दुसरो की नहीं सुनते बिलकुल भी, बस उन्हें ये होता की उनकी बात हर कोई सुने, ये एक अच्छे इंसान की निशानी नहीं है, इसलिए अच्छा इंसान बनाना है खुद को तो दूसरों की बात को ध्यान से सुने
9. क्षमा और सहिष्णुता रखें। क्रोध न करें।
एक अच्छा इंसान वही है जिसमें दुसरो के लिए दया का भाव हो, और गलती को समझ करके उन्हें माफ़ करने की कला भी होनी जरुरी है और इसके लिए गुस्से और क्रोध को भी शांत रखना पड़ता है
10. दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें।
हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहे, ये एक अच्छे इन्सान की निशानी होती है, दुसरो की मदद करना वाकई में एक पुण्य का काम होता है
Motivational Story In Hindi – नकरात्मक सोच
11. नम्रता और विनम्रता रखें। अहंकार न करें।
नम्रता और विनम्रता रखें। ये ऐसे गुण है जो इंसान को एक बेहतर इंसान बनने में मदद करते है, इसलिए अपने आप को अहंकार से दूर रखकर शांत बने रहे
12. सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करें।
धर्मं कोई भी हो, संस्कृति कोई हो, हमेशा सबका सम्मान करे, किसी भी धर्मं या संस्कृति के बारे में भला बुरा मत कहे और ना इस चीज़ को बढ़ावा दे
13. अपने काम में ईमानदार और लगनशील रहें।
अपने हर काम में ईमानदार बने रहे और लगन से काम करे, ये अच्छा इंसान बनने की निशानी है, आपके लिए लाइफ में इससे बेहतर कोई चीज़ हो नहीं सकती
14. दूसरों की बुराई करने वालों से दूर रहें।
अगर आपकी लाइफ में कोई ऐसा है जो हर वक़्त आपके सामने किसी और की बुराई करता है तो ये आपके लिए भी ठीक नहीं, क्यूंकि कल को वो किसी और के सामने आपकी भी बुराई भी कर सकता है
15. अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखें।
शारीरिक व्यायाम करें। इसे आपका दिमाग और शरीर दोनों तंदुरुस्त रहेंगे, आपको इससे फायदा ही मिलेगा, एक अच्छी सेहत वाले इसान से हर कोई मिलना चाहता है
16. जीवन में सकारात्मकता रखें।
नकारात्मक विचारों से बचें। अपने जीवन में आप जितना पॉजिटिव रहेंगे, आपके लिए लाइफ में जीना उतना ही आसान हो जायेगा, लाइफ में ये सब जरुरी है
17. अपने काम को पूरी लगन से करें
अपने जीवन में जो कुछ भी काम करे उसमे पूरी लगन लगा कर काम करे और उसमें उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करें। इस तरीके से आप अच्छा इंसान बन सकते है
18. अपने आस-पड़ोस और समाज के प्रति जिम्मेदार बनें।
एक अच्छा इन्सान वही है जो इस समाज के हर सुख और दुःख में साथ खड़ा है, आपको अपने आस पड़ोस और समाज के लिए ज़िम्मेदारी लेनी होगी
19. जरूरतमंदों की सहायता करें।
दान करें और गरीबों की मदद करें। देखिये ये दान पुण्य से गरीबो को मदद मिल जाती है और आपके लिए सच्ची दुआए आती है जो आपको फायदा दिलाती है
20. हर काम को ईश्वर की आराधना मानकर करें।
नैतिक मूल्यों पर चलें। ईश्वर का ध्यान करे, इससे आपको ताकत भी मिलती है लाइफ में, इसलिए हर काम में भगवान् का नाम जरुर ले