Zindagi Ki Sabse Achi Baatein In Hindi- जिंदगी के साथ

Zindagi Ki Sabse Achi Baatein In Hindi- जिंदगी के साथ

हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब, माँ के नवरात्रे चल रहे और फिर दशहरे का त्यौहार आएगा और इसके बाद करवा चौथ, धन तेरस और दीवाली, आप सब बस इसी तरह से खुश रहे और अपने हेल्थ का ख्याल रखे, दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Zindagi Ki Sabse Achi Baatein In Hindi- जिंदगी के साथ, जी हाँ जिंदगी की सच्ची बातें जो आपके दिन को बढ़िया बनाती है, आपके अन्दर एक पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती है, आप की सोच में बड़ा बदलाव आ जाता है और जीवन के प्रति आपका नजरिया पूरी तरह से बदल जाता है 

 

1. तमीज़ और जमीर जिस इंसान में हो,

उस इंसान से ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं होता

 

2. कुछ को हराना चाहते हो तो तलवार ले कर चलो

सबको जीतना चाहते हो तो किरदार लेकर चलो

 

3. सफल होने के तीन नियम 

खुद से वादा

मेहनत ज्यादा

मजबूत इरादा

 

4. पतझड़ हए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,

कठिनाई और संघर्ष सहे बिना कामयाबी के अच्छे दिन नहीं आते

 

5. एक सच्चा दोस्त

हजारों रिश्तेदारों से बेहतर होता है

 

6. दूसरों की खुशी में अपनी खुशी देखना एक बहुत बडा गुण है ।
   

और जो इंसान यह गुण सीख जाता है वह कभी भी दुखी नहीं होता

 

7. सफलता के लिये किसी खास समय का इंतजार मत करो

बल्कि अपने सभी समय को ही खास बना लो

 

8. सिर्फ आसमान छूना ही कामयाबी नही है कामयाबी तो वो है

जो आसमान छु ले और पैर जमीन पर हो

 

9. आप उतना ही बोलो जितना सामने वालो को सुनने की जरूरत हो

क्योकि ज्यादा बोलने पर शब्द का मूल्य घट जाता है

 

10. सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..

आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…

उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं 

 

11. शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है,

और, शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है

 

12. भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,

बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं

 

13. जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,,

वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं

 

14. जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो, जितना सोचते हो,
कोशिश उससे ज्यादा करो, तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो

 

15. ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाये बल्कि
ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये

 

आप चाहे तो मुझे मेरे Youtube Channel Dr Renu Arora पर सब्सक्राइब कर सकते है 

 

Karwa Chauth 2021 करवा चौथ व्रत की डेट और शुभ मुहूर्त

Dengue Treatment – डेंगू के लक्षण और कैसे करे बचाव